ब्रजभाषा फ़िल्म “कृष्णा भैया“ ऑनलाइन रिलीज
आगरा, 08 जुलाई। जिले आसपास के क्षेत्रों में भी अब फ़िल्म निर्माण का काम हो रहा है, हिंदी एवं ब्रजभाषा की फ़िल्म्स बन रहीं हैं। ऐसी ही एक फिल्म है "कृष्णा भैया।"
ग्लैमरलाइव फिल्म्स एंड टेलीविज़न इंस्टिट्यूट पर मंगलवार को फ़िल्म का ट्रेलर दिखाया गया और पोस्टर रिलीज़ किया गया। फ़िल्म ऑनलाइन रिलीज़ भी हो गई। पूरी फ़िल्म जिले में ही शूट की गई है, कलाकार भी यहीं के हैं। मुख्य अतिथि आदर्श नंदन थे। फ़िल्म लेखक निर्देशक सूरज तिवारी ने बताया किफ़िल्म के प्रोड्यूसर शिव प्रताप सिंह और विनू यादव बृजवासी हैं। इस अवसर पर हेमा बैजल, संजय कुमार, कृष्ण लाल यादव, कमल लोखंडवाला, अजय प्रकाश, दीक्षा पाल मौजूद थे।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments