फुटवियर फैक्ट्री में आग
आगरा, 21 जुलाई। थाना मलपुरा क्षेत्र के अंतर्गत जगनेर रोड स्थित डम डम चौराहे पर एक फुटवियर फैक्ट्री रविवार की देर रात आग लग गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की चार दमकलों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग के लाखों रुपये की संपत्ति नुकसान होने की आशंका है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह आग महावीर सिंह की बाबा शूज फैक्ट्री में लगी। देर रात आग की लपटें उठते देखकर पड़ोसियों ने फैक्ट्री मालिक और पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना मलपुरा प्रभारी पवन कुमार सैनी मौके पर पहुंच गए। फायर ब्रिगेड को भी बुला लिया गया। फायर ब्रिगेड ने कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
____________
Post a Comment
0 Comments