रामलीला कमेटी ने किया राजा दशरथ, जनक और मुख्य संरक्षक पूरन डावर का अभिनंदन

आगरा, 19 जुलाई। श्रीरामलीला कमेटी ने शनिवार की शाम राजा दशरथ अजय अग्रवाल, राजा जनक राजेश अग्रवाल और मुख्य संरक्षक पूरन डावर का अभिनंदन किया।
रामलीला मैदान के निकट रामहनुमान मंदिर परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम के प्रारंभ में कमेटी के अध्यक्ष पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने सभी का स्वागत किया। उन्होंने रामलीला के गौरव और महिमा की चर्चा की। 
रामलीला कमेटी के मुख्य संरक्षकों में शामिल पूरन डावर को केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की फुटवियर एवं चमड़ा उद्योग विकास परिषद बनाए जाने पर माला, पटका, शॉल पहना कर और स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया गया।
कमेटी के पदाधिकारियों ने राजा जनक राजेश अग्रवाल उनकी पत्नी रानी सुनयना अंजू अग्रवाल को भी माला, पटका, शॉल और साफ़ पहनाकर सम्मानित किया। राजा दशरथ अजय अग्रवाल और उनकी पत्नी कल्पना अग्रवाल का भी माला पटका पहना कर सम्मान किया गया। अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल का भी माला पटका पहना कर सम्मान किया गया। 
इस दौरान मंचासीन अतिथियों ने रामलीला के सोशल मीडिया प्लेटफार्म के पत्रक का विमोचन भी किया। इस बारे में लघु वृत्तचित्र भी दिखाया गया। राम अंशु शर्मा ने बताया कि इस बार रामलीला का सीधा प्रसारण सरला ग्लोबल क्रिएशन द्वारा किया जाएगा।
महामंत्री राजीव अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन रामलीला कमेटी के उपाध्यक्ष संजय तिवारी ने किया। 
इस अवसर पर रामलीला और जनकपुरी समिति के पदाधिकारियों के अलावा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। 
____________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments