ट्रांस यमुना में दो पक्षों के बीच लाठी-डंडे चले, पत्थरबाजी
आगरा, 13 जुलाई। थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र के श्याम बिहार कॉलोनी में मामूली बात को लेकर दो पक्षों के बीच लाठी-डंडे चलने और पत्थरबाजी होने की खबर है। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
दोनों पक्षों ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस तहरीर और वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच कर रही है।
दबंगई करने पहुंचे
तीन युवक गिरफ्तार
आगरा, 13 जुलाई। थाना निबोहरा क्षेत्र में शनिवार रात जमीन विवाद के चलते दबंगई करने पहुंचे तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, उनके दो साथी भाग निकले। पकड़े गए युवकों में से एक ने जमीन विवाद के चलते अन्य युवकों को किसी को धमकाने के इरादे से बुलाया था। तलाशी लेने पर तीन युवकों दशरथ (निवासी शमशाबाद), प्रमोद (राजाखेड़ा, राजस्थान) और विनोद (निबोहरा) के पास से तीन अवैध हथियार और कारतूस बरामद किए गए। हथियारों में 115 बोर और 12 बोर के हैं।
ट्रेलर में पीछे फंस गई कार,
दो किमी तक घिसटती रही
आगरा, 13 जुलाई। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर शनिवार की देर रात लखनऊ से वृंदावन जा रही एक कार तेज रफ्तार ट्रेलर से टकराकर उसमें फंस गई और ट्रक उसे लगभग दो किलोमीटर तक घसीटता ले गया। कार में सवार युवक चीखते-चिल्लाते रहे, लेकिन ट्रक न रुका, न चालक को इसका आभास हुआ। टोल प्लाजा पर ट्रक रोका गया, तब कार के भीतर फंसे युवकों को देखा गया। कार में बैठे चार युवक इस हादसे में घायल हो गए। इनमें से एक के गंभीर चोटें आईं। घायलों में शामिल लखनऊ के शिवा प्रजापति, विनय राजपूत, शिवम यादव और दया वृंदावन में श्री बांके बिहारी के दर्शन के लिए जा रहे थे। इनकी कार आगरा जनपद की सीमा में माइलस्टोन 24 के पास पहुंची, तभी ओवरटेक के दौरान कार का संतुलन बिगड़ा और वह एक ट्रेलर के पिछले हिस्से में जा घुसी और उसी में फंस गई।
_________________________
Post a Comment
0 Comments