चंबल नदी खतरे के निशान से ऊपर, आधा दर्जन गांवों के संपर्क मार्ग कटे, खेतों में पानी भरा
आगरा, 30 जुलाई। चंबल नदी जिले में खतरे के निशान को पार कर गई है। नदी में पानी खतरे के निशान से एक मीटर ऊपर पहुंच गया है। इसमें बढ़ोत्तरी जारी है। खबरों के मुताबिक, लगातार बढ़ते जलस्तर से चंबल के किनारे बसे आधा दर्जन गांवों के मुख्य संपर्क मार्ग कट गये हैं। बीहड़ और खेतों में पानी भरने से फसलें डूब रही हैं। ग्रामीणों ने पलायन शुरू कर दिया है। प्रशासन गांवों में मुनादी कराकर लोगों को सतर्क कर रहा है।
आगरा में चम्बल नदी में खतरे का निशान 130 मीटर पर है। बुधवार को दिन में पिनाहट घाट पर नदी का जलस्तर 131 मीटर दर्ज किया गया। कोटा बैराज और बनास नदी बांध से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है, इससे नदी का जल स्तर बढ़ रहा है।
जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। बाह के एसडीएम व तहसील प्रशासन को चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी और एडिशनल पुलिस आयुक्त रामबदन सिंह ने बुधवार को चंबल क्षेत्र का दौरा कर हालात का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने जलभराव वाले गांवों में स्टीमर चलाने और बाढ़ चौकियों पर कर्मचारियों की तैनाती के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि खतरे की संभावना वाले गांवों से लोगों को तत्काल सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाए और जलस्तर की निरंतर निगरानी की जाए।
__________________
Post a Comment
0 Comments