सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष पर कार्यकर्ता ने ही दर्ज कराया मुकदमा, जान से मारने की धमकी और हमले का आरोप
आगरा, 16 जुलाई। समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष राम सहाय यादव समेत चार लोगों के खिलाफ पार्टी के ही कार्यकर्ता ने थाना ताजगंज में जानलेवा हमला कराने और धमकाने के आरोप का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। इसे सपा के भीतर चल रही गुटबाजी के रूप में देखा जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ताजगंज क्षेत्र के गांव बुढ़ाना के रहने वाले सत्यभान यादव ने पुलिस आयुक्त दीपक कुमार को प्रार्थना पत्र देकर अपनी और परिवार की सुरक्षा की मांग की। सत्यभान का आरोप है कि पांच दिन से लगातार मोबाइल कॉल, व्हाट्स एप और सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं। धमकी देने का आरोप सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राम सहाय यादव, लखेन्द्र यादव उर्फ लक्खो, संदीप यादव और पवन यादव पर लगाया गया है।
सत्यभान का आरोप है कि विगत आठ जुलाई को दो मोबाइल फोन नंबरों से उसे धमकी भरे कॉल किए गए। इसके अलावा पिछली दस जुलाई की शाम करीब सात बजे जब वह खेत पर गया, तब चार अज्ञात हमलावरों ने उस पर हमला कर दिया। उनके चेहरे कपड़ों से ढके थे। आरोपियों ने पीटते हुए कहा कि अगर रामसहाय यादव के सामने राजनीति की तो जान से हाथ धोना पड़ेगा। किसी तरह वह अपनी जान बचाकर घर पहुंचा।
पुलिस आयुक्त के निर्देश पर थाना ताजगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
___________________________________
Post a Comment
0 Comments