"पिनाहट में घूम रहे बाहरी लोग हो सकते हैं बांग्लादेशी, ईसाई पादरी कर रहे धर्मांतरण का दुष्प्रयास," पूर्व मंत्री ने पुलिस आयुक्त को लिखा पत्र
आगरा, 17 जुलाई। कस्बा पिनाहट में सड़कों और बाजारों में जो बाहरी लोग घूम रहे हैं, उनके बांग्लादेशी होने की संभावना जताते हुए प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री राजा अरिदमन सिंह का कहना है कि ईसाई पादरी पिनाहट क्षेत्र में स्थानीय लोगों का धर्मांतरण व मतांतरण करने का दुष्प्रयास कर रहे हैं।
वरिष्ठ भाजपा नेता राजा अरिदमन सिंह ने पुलिस आयुक्त को पत्र देकर पुलिस प्रशासन और खुफिया विभाग से इनके खिलाफ जाँच कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की अपील की है। पत्र में कहा है कि ये लोग चेहरे मोहरे से बाह-पिनाहट या उ.प्र. के नहीं दिखते। इनके बांग्लादेशी होने की पूर्ण सम्भावना है। आशंका यह है कि कहीं ऐसे लोगों को वहीं बसा कर मतदाता तो नहीं बनाया जा रहा। योजनाबद्ध तरीके से रह रहे ये घुसपैठिये पहले अपना आधार कार्ड बनवाते हैं, फिर वोटर लिस्ट में अपना नाम जुडवाते हैं और फिर उत्तर प्रदेश और भारत में रहने वाले लोगों के हितार्थ संचालित सरकारी योजनाओं का ये बाहरी लोग (घुसपैठिये) नाजायज लाभ उठाते हैं। पत्र में दावा किया है कि उन्होंने पिनाहट बाजार से निकलते समय ऐसे बाहरी लोगों को स्वयं प्रत्यक्ष देखा है।
पत्र में लिखा गया है कि पिनाहट क्षेत्र में ही ईसाई पादरी स्थानीय लोगों का धर्मान्तरण व मतान्तरण करने का दुष्प्रयास कर रहे हैं। ये पादरी यहाँ आकर हिन्दुओं को प्रभु यीशु की किताबें वितरित कर रहे हैं और सत्संग करते हैं। वे अपने सत्सगों में दावा करते हैं कि जो लोग उनके सत्संग में आएंगे, उनकी बीमारियों के साथ-साथ समस्त समस्याएँ दूर हो जाएंगी। ये लोग पिनाहट के चार से पाँच गाँवों में धर्मान्तरण और मतान्तरण का प्रयास कर रहे हैं, जो कि निम्नलिखित हैं- ग्राम उटसाना, ग्राम चचिहा, ग्राम भदरौली, ग्राम बघरैना, ग्राम लखनपुरा। यह भी जानकारी मिली है कि दिल्ली से कोई पैसे लेकर आता है। पादरी पुस्तक बाँटते हैं। पूर्व मंत्री का कहना है कि यह पुस्तक उनके पास भी उपलब्ध है।
पत्र में निम्न दो बिंदुओं पर विशेष जांच की मांग की गई है।
1. कस्बा पिनाहट में जो बांग्लादेशी व बाहरी आ रहे हैं, वह कहाँ से आ रहे हैं? इन लोगों को कौन लेकर आ रहा है? ये लोग किसके साथ आकर रह रहे हैं?
2. कस्बा पिनाहट में ईसाई पादरी लोगों द्वारा जो किताबें वितरित की जा रही हैं, वह कहाँ से आ रही हैं? इस कार्य में कौन पैसे दे रहा है? धर्म परिवर्तन का प्रयास कौन करवा रहा है?
__________________
Post a Comment
0 Comments