मानसून की शुरुआती बारिश में ही शिल्पग्राम की छत का एक हिस्सा ढहा

आगरा, 02 जुलाई। ताजमहल के निकट स्थित शिल्पग्राम की छत का एक हिस्सा बुधवार को धमाके के साथ ढह गया, गनीमत रही कि उस समय वहां कोई पर्यटक या कर्मचारी नहीं था, अन्यथा चपेट आकर घायल हो सकता था। छत का हिस्सा ढहने की सूचना मिलते ही पुलिस और पर्यटन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। प्रभावित क्षेत्र की घेराबंदी कराकर मलबा हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया। 
खबरों के अनुसार, शिल्पग्राम भवन कुछ स्थानों से कमजोर हो चुका है, हालांकि यहां प्रतिवर्ष होने वाले ताज महोत्सव से पहले रंग-रोगन करके भवन को चमकाया जाता है, लेकिन इस हादसे से लगता है कि केवल ऊपरी चमक पर ही ध्यान दिया जाता रहा, दीवारों और छतों की मजबूती पर ध्यान नहीं रहा। 
यही कारण है मानसून के शुरुआती दिनों की बारिश में ही इसका एक हिस्सा ढह गया। शिल्पग्राम परिसर के एक हिस्से की छत ढहने से वहां मौजूद पर्यटकों और स्टाफ के बीच हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ।
बता दें कि ताजमहल से लगभग छह सौ मीटर की दूरी पर स्थित शिल्पग्राम में पर्यटकों के लिए सहायता केंद्र, पार्किंग और गोल्फ कार्ट सेवा उपलब्ध है, जिससे पर्यटक ताजमहल तक पहुंचते हैं। हादसे के समय परिसर में कई लोग मौजूद थे, जिन्होंने अचानक तेज धमाके की आवाज सुनी। किसी प्रकार की जनहानि न होने की जानकारी से सभी ने राहत की सांस ली।
_______________________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments