बांकेबिहारी के दर्शन करने पहुंचे ऊर्जा मंत्री का महिलाओं ने किया विरोध, सेवायतों ने मंदिर का पर्दा गिराया

वृंदावन, 19 जुलाई। प्रदेश सरकार के ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री एके शर्मा को शनिवार को यहां विरोध का सामना करना पड़ा। यह विरोध प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में प्रस्तावित कॉरिडोर निर्माण को लेकर नाराज स्थानीय सेवायत परिवारों की महिलाओं ने किया। एके शर्मा का महिलाओं ने काले दुपट्टे पहनकर विरोध किया और जमकर नारेबाजी की। मंत्री दर्शन के लिए श्रीबांके बिहारी के सामने पहुंचे तो सेवायतों ने पर्दा गिरा दिया।यही नहीं, मंत्री को न तो प्रसाद दिया गया, न ही पारंपरिक स्वागत किया गया।
कॉरिडोर विरोध कर रही महिलाओं को ज्ञापन सौंपने से रोकने के दौरान महिला पुलिस द्वारा धक्का-मुक्की की गई, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। आरोप है कि शांतिपूर्ण विरोध कर रही महिलाओं के साथ पुलिस ने अनुचित व्यवहार किया। हालात बिगड़ते देख मंत्री को चार नंबर गेट से बाहर निकाला गया। हालात संभालने के लिए मंत्री शर्मा ने चार महिलाओं को बातचीत के लिए बुलाया। उन्होंने कहा कि सरकार कोई भी कार्य जनहित को ध्यान में रखकर करती है। अफरा-तफरी और भीड़ की समस्या को दूर करने के लिए ही यह योजना बनाई गई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि बिना आम सहमति के कोई निर्णय नहीं लिया जाएगा। किसी भी श्रद्धालु या स्थानीय निवासी को पीड़ा देना सरकार का उद्देश्य नहीं है।
मंत्री शर्मा ने कहा कि हम उसी सरकार के प्रतिनिधि हैं, जिसने श्रीराम जन्मभूमि, काशी विश्वनाथ धाम, मां विंध्यवासिनी धाम जैसे धार्मिक स्थलों का विकास कराया है। 
______________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments