तहसीलों के उत्पाद भी बनेंगे पहचान, एक से अधिक उत्पाद होंगे ओडीओपी में शामिल, औद्योगिक पार्कों की स्थापना को बढ़ावा, स्टांप ड्यूटी में सौ फीसदी तक छूट - राकेश सचान

आगरा, 16 जुलाई। प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा एवं वस्त्र उद्योग मंत्री राकेश सचान ने बुधवार को यहां कहा कि राज्य सरकार एक जिला एक उत्पाद योजना का विस्तार करेगी। आने वाले समय में केवल जिले ही नहीं, बल्कि तहसील स्तर के विशिष्ट उत्पादों को भी पहचान दिलाई जाएगी। उन्होंने यह भी घोषणा की कि एक जिले में एक से अधिक उत्पाद भी इस योजना के अंतर्गत शामिल किए जाएंगे, जिससे प्रदेश के सभी स्वाद और विशिष्टताएं वैश्विक मंच पर उभर सकेंगी।
सचान यहां संजय प्लेस स्थित एक होटल में एमएसएमई पावर टॉक संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने जिले के उद्योगों की प्रमुख समस्याओं का संज्ञान लेते हुए भरोसा दिलाया कि टीटीजेड (ताज ट्रेपेजियम जोन) में आने वाली औद्योगिक इकाइयों को राहत दी जाएगी। सरकार इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में प्रभावशाली पैरवी करेगी ताकि उद्योगों को विकास का अवसर मिल सके। उन्होंने आगरा में औद्योगिक पार्कों की स्थापना और स्टांप ड्यूटी में 100% तक की छूट जैसी नीतिगत सहूलियतों का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से हजारों लोगों को रोजगार मिला है। इतना ही नहीं 18 करोड़ तक की सहायता भी स्टार्टअप के लिए प्रदान की गई है। स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार 25% कैपिटल सब्सिडी और 50% ब्याज में छूट तक दे रही है।

केंद्र सरकार की फुटवियर एवं चमड़ा उद्योग विकास परिषद अध्यक्ष पूरन डावर, उप्र लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष राकेश गर्ग, संयुक्त आयुक्त उद्योग अनुज कुमार, लघु उद्योग भारती के प्रदेश सचिव मनीष अग्रवाल, उद्यमी डॉ रंजना बंसल, चैंबर ऑफ फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री एसोसिएशन अध्यक्ष राजकुमार भगत, कार्यक्रम अध्यक्ष अजय अग्रवाल, लघु उद्योग भारती के जिलाध्यक्ष विजय गुप्ता, महासचिव राजीव बंसल, उद्यमी किशोर खन्ना, अम्बा प्रसाद गर्ग, अमित मोरियानी, संजीव अग्रवाल, राजेश गोयल, नीतेश अग्रवाल ने भी उद्योगों की स्थिति पर अपने विचार रखे।
कार्यक्रम में कई व्यापारिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों को भागीदारी रही। जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र, ब्रज डेवलपमेंट फाउंडेशन, लघु उद्योग भारती एवं चैंबर ऑफ फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री एसोसिएशन की ओर से इन प्रतिनिधियों को सम्मानित भी किया गया।संचालन अनुज अशोक ने किया।
___________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments