बहाने से बुलाया और मार डाला- देवरानी और उसके मायके वालों पर जेठ की जान लेने का आरोप
आगरा, 24 जुलाई। थाना शाहगंज थाना क्षेत्र के पृथ्वीनाथ फाटक क्षेत्र की मोती विहार कालोनी में रहने वाले 42 वर्षीय शंकर शर्मा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की देवरानी और उसके मायके वालों पर हत्या का आरोप लगाया गया है। मृतक की बेटी सोना शर्मा ने हत्या के आरोप के साथ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
खबरों में सोना के हवाले से कहा गया है कि विगत रात्रि करीब 9:30 बजे शंकर शर्मा को सोनू देवी, उसके भाई शिवम, दिनेश, प्रभुदयाल, काजल, निशा और उर्मिला देवी ने बहाने से घर बुलाया और लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से बेरहमी से पीटा। हमले में शंकर शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने घायल अवस्था में घर आकर जानकारी दी। परिजन उन्हें तत्काल एस.एन. मेडिकल कालेज ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सोना शर्मा का कहना है कि यह घटना पूर्व नियोजित थी। आरोपियों ने पहले भी 17 दिसंबर, 2024 को उनके पिता पर हमला किया था, जिसकी शिकायत शाहगंज थाने में दी गई थी। सोना ने इसे सोची-समझी हत्या करार दिया है और सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। मृतक शंकर शर्मा के सात बच्चे हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच कर रही है।
______________________
Post a Comment
0 Comments