जरदोज़ी को ‘एक जनपद- एक उत्पाद’ योजना में शामिल करने और जीआई टैग देने की वकालत
आगरा, 13 जुलाई। जरदोज़ी डवलपमेंट एसोसिएशन ने रविवार को "जरदोज़ी हमारी धरोहर, हमारी पहचान" परिचर्चा और प्रदर्शनी का आयोजन किया।
संजय प्लेस स्थित एक होटल में आयोजित प्रदर्शनी, कॉन्क्लेव और कौशल विकास कार्यशाला के माध्यम से जरदोज़ी की सुंदरता और बारीकी को प्रदर्शित किया गया और इस कला को भविष्य के लिए संरक्षित करने पर मंथन किया गया।
कार्यक्रम में प्रदेश लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष राकेश गर्ग, चर्म एवं जूता उद्योग परिषद के अध्यक्ष पूरन डावर, संयुक्त आयुक्त उद्योग अनुज कुमार, लघु उद्योग भारती के प्रदेश सचिव मनीष अग्रवाल और संस्था संरक्षक डॉ. रंजना बंसल ने कहा कि जरदोज़ी के माध्यम से विश्व के नक्शे पर नई पहचान दिलाई जा सकती है। जरदोज़ी को ‘एक जनपद- एक उत्पाद’ योजना में शामिल किए जाने और जीआई टैग दिए जाने की वकालत भी की गई।
किया जाना चाहिए।
दूसरे सत्र में कार्यशाला का शुभारंभ महापौर हेमलता दिवाकर, एडीए उपाध्यक्ष एम. अरून्मोझी ने किया।मेयर हेमलता दिवाकर ने कहा कि वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट कर जरदोजी को कौशल विकास योजना में शामिल करने का प्रस्ताव रखेंगी। कार्यक्रम का संचालन श्रुति सिन्हा ने किया।
___________________________
Post a Comment
0 Comments