चौबीस घंटे में खुलासा: भतीजे ने की थी चाचा और उसके दोस्त की हत्या

आगरा, 15 जुलाई। पुलिस ने किरावली क्षेत्र में हुई दो दोस्तों की हत्या के कारणों का चौबीस घंटे में खुलासा कर दिया। पुलिस के अनुसार, एक मृतक कृष्ण पाल का भतीजा ही इस दोहरे हत्याकांड का मास्टरमाइंड निकला। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी कुछ देर बाद आधिकारिक तौर पर इसकी जानकारी दे सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने इस मामले में कई लोगों से पूछताछ कर जानकारी जुटाई। इस आधार पर पुलिस को मृतक कृष्णपाल के भतीजे पर शक हुआ। उसे रात में थाने लाकर पूछताछ की गई। कड़ाई करने पर उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि जमीन का विवाद चल रहा था। इसी कारण उसने चाचा कृष्णपाल की हत्या की साजिश रची थी। वह केवल चाचा को मारना चाहता था, लेकिन उसका दोस्त नेत्रपाल साथ में था। ऐसे में उसकी भी हत्या कर दी। पुलिस अब यह जानकारी करने में जुटी है कि इस साजिश में उसके साथ कौन-कौन शामिल था। पुलिस सूत्रों का दावा है कि हत्याकांड में भतीजे का दोस्त भी शामिल हो सकता है।
गौरतलब है कि किरावली थाना क्षेत्र के गांव अरदाया निवासी दो युवकों नेत्रपाल और कृष्ण पाल के शव सोमवार की सुबह पुरामना नहर के निकट मिले थे। उनकी किसी धारदार हथियार से हत्या की गई थी। दोनों के सिर में गहरी चोट के निशान थे और पैर कपड़े से बंधे हुए थे। दोनों मृतक गहरे दोस्त थे। वे रविवार रात एक साथ घर से निकले थे, लेकिन घर नहीं लौटे। शवों के पास गुटखा, ग्लास, पानी के पाउच बरामद हुए। इससे लग रहा था कि शराब पिलाने के बाद उनकी हत्या की गई। दोहरे हत्याकांड के बाद ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे और उन्होंने अधीनस्थों को तेजी से जांच करने के निर्देश दिए थे।
________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments