खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन ने बीकानेर स्वीट्स के नमूने भरे, फतेहाबाद और कागारौल से भी लिए सैंपल
आगरा, 11 जुलाई। खाद्य सुरक्षा सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने एक शिकायत पर मऊ रोड, खंदारी चौराहा स्थित बीकानेर स्वीट्स के नमूने भरे। इसके अलावा तहसील फतेहाबाद और कस्बा कागारौल में दूध और क्रीम के सैंपल लिए गए। कुल 08 नमूने संग्रहित किये गये।
सहायक आयुक्त (खाद्य) महेंद्र श्रीवास्तव के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों रवीन्द्र सिंह परमार एवं कोमल सिंह ने बीकानेर स्वीट्स से बूंदी लड्डू, बेसन, घी तथा पनीर का नमूना जाँच हेतु संग्रहित किए।
तहसील फतेहाबाद से वाहन से एक मिश्रित दूध का नमूना तथा ग्राम डॉक्टर का पुरा से एक क्रीम का नमूना संग्रहित किया गया।
उपजिलाधिकारी खेरागढ़ एवं थाना- कागारौल से मिली सूचना "घर में दूध पीने से 02 बच्चों की मौत की घटना" के आधार पर खाद्य सुरक्षा सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम कागारौल पहुंची। यहां बच्चू पुत्र बाबूलाल, जगनेर रोड, कागारौल आगरा की डेयरी का निरीक्षण किया गया। मौके पर दो ड्रमों में मिश्रित दूध भंडारित पाया गया संदेह के आधार पर अलग-अलग ड्रमों से मिश्रित दूध के नमूने संग्रहित किये। जिन्हें त्वरित विश्लेषण हेतु प्रयोगशाला भेज दिया गया। जाँच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत विधिक कार्यवाही की जायेगी।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments