गगन गोयल आगरा के नए मंडल रेल प्रबंधक बनाए गए, तेज प्रकाश अग्रवाल का तबादला
नई दिल्ली, 24 जुलाई। गगन गोयल को आगरा का नया मंडल रेल प्रबंधक बनाया गया है। रेल मंत्रालय ने गुरुवार को देश भर के विभिन्न रेलवे मंडलों में मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) के पद पर 32 वरिष्ठ अधिकारियों की नियुक्ति की घोषणा की। ये तबादले राष्ट्रपति की स्वीकृति के अनुपालन में किए गए हैं। आगरा रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल का भी तबादला हो गया। उनकी जगह गगन गोयल को मंडल रेल प्रबंधक बनाया गया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ये आदेश देश के लगभग हर रेलवे ज़ोन पर लागू होंगे-जैसे मध्य, पूर्वी, पश्चिमी, दक्षिण मध्य, उत्तर-पश्चिमी, उत्तर-पूर्वी सीमांत, और अन्य। इनमें से कुछ अधिकारी प्रतिनियुक्ति पर थे या मंत्रालयों में कार्यरत थे, जिन्हें अब वापस बुलाकर डीआरएम बना दिया गया है।
आगरा में डीआरएम बनाए गए गगन गोयल उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर में चीफ इंजीनियर (कंस्ट्रक्शन) के पद पर तैनात थे। जून माह में ही रेलवे बोर्ड ने उन्हें एचए ग्रेड प्रदान किया था। तेज प्रकाश अग्रवाल को अभी नई तैनाती नहीं दी गई है। उन्होंने जुलाई 2023 में मंडल रेल प्रबंधक के रूप में आगरा में ज्वाइन किया था। उनके दो साल के कार्यकाल में कई उल्लेखनीय कार्य हुए। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत मंडल के 15 स्टेशनों के पुनर्विकास का काम, आगरा कैंट स्टेशन की सेकेंड एंट्री, मथुरा जं. स्टेशन की थर्ड एंट्री, मथुरा जं. स्टेशन पर अबतक का सबसे बड़ा एनआई वर्क, मथुरा से आगरा के बीच तीसरी लाइन बिछाने का काम उनके कार्यकाल में हुआ। आगरा से बनारस और आगरा से उदयपुर के बीच वंदेभारत ट्रेन का संचालन भी तेज प्रकाश अग्रवाल के कार्यकाल में हुआ।
____________________________
Post a Comment
0 Comments