दोस्त को हाथरस ले जाकर मार डाला और शव कुएं में फेंक दिया, सुल्तानगंज पुलिया पर थी मिठाई की दुकान, दोस्त देने आता था दूध
आगरा, 01 जुलाई। थाना हरीपर्वत क्षेत्र के अंतर्गत सुल्तानगंज पुलिया निवासी एक नवयुवक को उसके दोस्त ने ही जान से मार कर सूखे कुएं में फेंक दिया। पड़ोसी जनपद हाथरस के कोतवाली सहपऊ क्षेत्र के गांव नगला महासुख में खेतों के बीच में बने सूखे कुएं से 21 वर्ष कुणाल प्रजापति का शव बरामद कर लिया गया।
खबरों के अनुसार, बारहवीं कक्षा का छात्र कुणाल विगत 27 जून से लापता था। वह अपने दोस्तों के साथ निकला था। पुलिस ने परिवार वालों के आरोप और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोस्त को पकड़ा तो उसने जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस आरोपी को उसी कुएं पर ले गई और शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
सुल्तानगंज पुलिया क्षेत्र के निवासी देवेंद्र प्रजापति ने विगत 28 जून को लिखाई गुमशुदगी की रिपोर्ट में कहा था कि उनका बेटा कुणाल प्रजापति 27 जून को स्कूटी लेकर निकला था। उसने कहा था कि थोड़ी देर में वापस आ जाएगा, लेकिन लौटकर नहीं आया। देर हो जाने पर मां ने फोन किया तो कुणाल ने कहा कि वह अपने दोस्त शिवम यादव के साथ आया है। पता नहीं वह कहां ले जा रहा है। उसने हंसते हुए कहा था- "पता नहीं, ये मुझे मार न डाले।" फिर कहा, "ये मेरा अच्छा दोस्त है। मैं दो घंटे में आ जाऊंगा।" इसके बाद उसका फोन बंद हो गया।
जब कुणाल अगले दिन तक वापस नहीं आया तो परिजनों ने उसके दोस्त शिवम यादव से बात की। शिवम ने कोई भी जानकारी होने से मना कर दिया। शिवम उनकी दुकान पर दूध देने वाले पप्पू यादव का बेटा है। परिवार के आरोपों पर पुलिस ने शिवम यादव को ढूंढ निकाला। वह हाथरस में पैंतिया गांव का रहने वाला है। पुलिस ने शिवम और उसके पिता को हिरासत में लिया। शिवम को लेकर पुलिस उन जगहों पर गई, जहां वह कुणाल के साथ गया था। शिवम ने पहले पुलिस को गुमराह किया, फिर कड़ाई के आगे वह टूट गया और अपना जुर्म कबूल लिया। उसने बताया कि हत्या के बाद कुणाल की लाश कुएं में फेंक दी, ऊपर से ईंट-पत्थर फेंके। इसके बाद गांजे के पौधे और झाड़ी फेंक दी।
कुणाल के चाचा देवकीनंदन ने कहा कि उनके परिवार की किसी से दुश्मनी नहीं थी। पता नहीं उसने क्यों मार डाला। कुणाल चार भाई-बहनों में सबसे बड़ा था। दो बहन और एक छोटा भाई है। करीब छह महीने से उसके पिता की तबीयत खराब चल रही है। कुणाल की भी गर्मी की छुट्टी चल रही थी इसलिए इन दिनों हलवाई की दुकान कुणाल ही संभाल रहा था।
पूरे मामले पर एसीपी विनायक भोंसले ने मीडिया से कहा कि दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। जल्द ही हत्या के कारणों का खुलासा किया जाएगा।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments