Agra News: खबरें आगरा की...
खतरे के निशान की ओर बढ़ रही चंबल नदी, डीएम ने किया तटवर्ती गांवों का दौरा, अलर्ट जारी
आगरा, 28 जुलाई। जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने सोमवार को चंबल नदी के लगातार बढ़ रहे जलस्तर के दृष्टिगत तटवर्ती गांव उमरैठा पुरा व चंबल नदी का निरीक्षण किया। कोटा बैराज से पानी छोड़े जाने के कारण नदी का जलस्तर बढ़कर 123 मीटर तक पहुंच गया है, जो खतरे के निशान से केवल 7 मीटर नीचे है, जिससे बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है।
प्रशासनिक अधिकारियों ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में अलर्ट जारी किया है और तटवर्ती गांवों में आठ बाढ़ चौकियां बनाई गई हैं, साथ ही लोगों को नदी किनारे न जाने की हिदायत दी गई है। कोटा बैराज से पानी छोड़े जाने के कारण चंबल नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और यह 123 मीटर तक पहुंच गया है, जो खतरे के निशान (130 मीटर) से बहुत करीब है। तटवर्ती गांवों में अलर्ट जारी किया गया है, आठ बाढ़ चौकियां बनाई गई हैं और कानूनगो व लेखपालों को तैनात किया गया है। ग्रामीणों को नदी किनारे न जाने की सख्त हिदायत दी गई है। चंबल में तेज बहाव और उफान के कारण स्टीमर का संचालन भी बंद कर दिया गया है।
______________________________________
साहित्य साधिका समिति ने मनाया तीजोत्सव
आगरा, 28 जुलाई। साहित्य साधिका समिति द्वारा सोमवार को नागरी प्रचारिणी सभा परिसर में हरियाली तीज उत्सव मनाया गया। सचिव डॉ. यशोधरा यादव 'यशो' ने गीत प्रस्तुत किए। नारी सशक्तीकरण की मिसाल उपन्यास 'गाथा पंचकन्या' की रचनाकार रेनू 'अंशुल' को सारस्वत सम्मान प्रदान किया गया। अंशुल अग्रवाल को भी शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया।
इस दौरान समिति की संस्थापक वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. सुषमा सिंह, रमा वर्मा 'श्याम', अध्यक्ष डॉ. रेखा कक्कड़, संरक्षक कमलेश त्रिवेदी, डॉ. मधु भारद्वाज, डॉ. नीलम भटनागर, राज फौजदार, माया अशोक, विजया तिवारी, सावित्री राठौर, सुमन शुक्ला, निवेदिता दिनकर, प्रभा शर्मा, ममता भारती, डॉ. मंजू स्वाती, डॉ. अलका चौधरी और सुधा वर्मा मौजूद रहीं।
______________________________________
अब बघेल ने लिया मंदिर और गुरुद्वारे के विकास की घोषणा का श्रेय
आगरा, 28 जुलाई। प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह द्वारा जिले के धार्मिक स्थलों के विकास के लिए स्वीकृत की गई धनराशि को लेकर श्रेय लेने का क्रम जारी है।
केंद्रीय राज्य मंत्री और जिले के सांसद प्रो एस पी सिंह बघेल ने अपने प्रस्ताव पर नाथ संप्रदाय के प्राचीन मंदिर एवं गुरुद्वारा गुरु का ताल के पर्यटन विकास की घोषणा के लिए जयवीर सिंह का आभार जताया है।
महानगर भाजपा के मीडिया प्रभारी रोहित कत्याल ने यह जानकारी दी। उन्होंने प्रो बघेल के हवाले से कहा कि आनंदी भैरो, मऊ स्थित नाथ संप्रदाय के मंदिर के पुनरुद्धार और समग्र विकास से भक्तों को सावन के महीने में एक बड़ा तोहफा मिला है। गुरु तेग बहादुर के 350 वे बलिदान दिवस पर आगरा स्थित गुरुद्वारा गुरु का ताल को मिला यह तोहफा पंजाबी, सिख और सिंधी समाज के लिए बहुत ही खुशी देने वाला है।
गौरतलब है कि विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल भी गुरुद्वारे के विकास की घोषणा पर प्रसन्नता जाहिर कर चुके हैं। पृथ्वीनाथ मंदिर को लेकर भी उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय और विधान परिषद सदस्य विजय शिवहरे द्वारा श्रेय लिया गया था।
______________________________________
कैलाश मेले में लगाया भंडारा
आगरा, 28 जुलाई। सावन मास के तृतीय सोमवार पर कैलाश महादेव मेले के उपलक्ष में वार्ड 33 शेल्टर होम खंदारी पर पार्षद सुनील शर्मा द्वारा परिजनों एवं मित्रजनों के साथ मिलकर भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में अनिल शर्मा, आशुतोष गौतम, भवतोष गौतम, राजकुमार खंडेलवाल, सर्व ब्राह्मण कुल समाज समिति के राजेंद्र पाराशर, डॉ प्रमोद रावत, विमल मिश्रा, बीके शर्मा, ठाकुरदास, बृजेश गौतम, सुरेंद्र सिंह, शहतोष गौतम का सहयोग रहा।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments