Agra News: खबरें आगरा की.......

राष्ट्र सेविका समिति ने मनाई हरियाली तीज
आगरा, 23 जुलाई। सरस्वती शिशु मंदिर कमला नगर में राष्ट्र सेविका समिति द्वारा बुधवार को हरियाली तीज उत्सव मनाया गया। समिति की बहनों द्वारा हरे रंग के परिधान पहन कर नृत्य, सावन एवं मल्हार गीतों की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में विभिन्न खेल भी खेले गए और बहनों द्वारा झूलों का आनंद लिया गया।
विजेताओं में गीता जिन्दल, वन्दना, संगीता शर्मा, गुन्जन एवं गरिमा का प्रमुख स्थान रहा। शालिनी, वंदना, संगीता, शीतल, गुन्जन, रंजना, आरती, सुनीता, गरिमा, ममता, नपूर, साधना सिंह, मीनू अवस्थी, नेहा, सीमा द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। संगीता जैन ने मल्हार गीतों की मधुर प्रस्तुति देकर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। श्रुति सिंघल, अरुणा गुप्ता, मीनाक्षी ऋषि, रति, संगीता शर्मा, मीना गुप्ता, संगीता शर्मा, भावना वरदान शर्मा उपस्थित रहीं। 
____________________________________
पद्मश्री अवॉर्ड सूची में नाम आने के बाद दिल्ली से लौट रहे व्यक्ति की ट्रेन में बिगड़ी तबीयत, मौत
आगरा, 23 जुलाई। तमिलनाडु एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे एक व्यक्ति की तबीयत बिगड़ने के बाद आगरा कैंट स्टेशन पर उसे ट्रेन से उतारा गया। यहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान कल्याण सुंदरम के रूप में हुई है, जो तमिलनाडु में राजकीय अवॉर्ड पा चुके थे।
मृतक के साथियों के अनुसार, कल्याण सुंदरम पद्मश्री अवॉर्ड की सूची में अपना नाम आने के बाद एक केंद्रीय मंत्री से मिलने दिल्ली आए थे। दिल्ली से घर लौटते समय ट्रेन में उनका पैर फिसल गया, जिससे वह घायल हो गए। ट्रेन में उनकी तबीयत बिगड़ने पर टीटीई (TTE) ने उन्हें आगरा में उपचार का आश्वासन देकर समझाया। आगरा कैंट स्टेशन पर ट्रेन रुकने के बाद उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जीआरपी ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
_____________________________________
हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार
आगरा, 23 जुलाई। थाना खंदौली पुलिस ने सोशल मीडिया पर हिंदू देवी-देवताओं के बारे में आपत्तिजनक, अभद्र और अश्लील टिप्पणी करने के आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। युवक का नाम रोहित जाटव बताया गया है। युवक द्वारा सोशल मीडिया पर ये टिप्पणियां किए जाने पर खंदौली थाने के उप निरीक्षक सोबी कुमार ने थाना खंदौली में मुकदमा दर्ज कराया था। आरोपी रोहित जाटव खंदौली थाना क्षेत्र के पुरागोवर्धन गांव निवासी हेत सिंह का पुत्र है। रोहित ने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर ये टिप्पणियां की थीं। 
_____________________________________
जीडीएम इंटर कॉलेज बिजकोली ने दोनों वर्गों में जीती तीरंदाजी
आगरा, 23 जुलाई। जीडीएम इंटर कॉलेज बिजकोली ने 69वीं जनपदीय माध्यमिक विद्यालय तीरंदाजी प्रतियोगिता के दोनों वर्गों के खिताब जीत लिए।
अंकों के आधार पर बालक वर्ग में जीडीएम इंटर कॉलेज बिजकोली विजेता बना, एमडी जैन इंटर कॉलेज दूसरे स्थान पर और डीबीएस खालसा इंटर कॉलेज तीसरे स्थान पर रहा। बालिका वर्ग में भी जीडीएम इंटर कॉलेज बिजकौली विजेता और राजकीय हाई स्कूल बटेश्वर उपविजेता रहा।
कपिल, विवेक, भावना, मानवी ने पहला स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर तमन्ना, लक्ष्मी, रचना, प्रवेश विशाल और शिवकेश रहे। तीसरे स्थान पर करण, आयुष, नितेश, प्रिंस, हिमांशी रहे। प्रतियोगिता का आयोजन जीडीएम इंटर कॉलेज बिचकोली बटेश्वर के मैदान पर किया गया। जनपद के पांच विद्यालयों की टीमों ने प्रतिभाग किया, जिसमें मेजबान के अलावा राजकीय हाईस्कूल बटेश्वर, एमडी जैन, खालसा इंटर कॉलेज और जी आर इंटर कॉलेज थे। प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व मंडलीय क्रीड़ा सचिव वीरेंद्र सिंह वर्मा विद्यालय के प्रबंधक अनिल यादव ने किया। विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार जनपदीय क्रीड़ा सचिव रीनेश मित्तल, संजय नेहरू, केपी सिंह, राजीव यादव ने प्रदान किए। अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्रधानाचार्य हृदेश कुमार शास्त्री ने किया।
_____________________________________
मास्टर्स रैंकिंग टेबल टेनिस टूर्नामेंट 27 को 
आगरा, 23 जुलाई। जिला टेबल टेनिस संघ की सचिव‌ एवं टूर्नामेंट की आयोजन सचिव अलका शर्मा की सूचनानुसार प्रथम उत्तर प्रदेश मास्टर्स रैंकिंग टेबल टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन 27 जुलाई को तिरुपति स्पोर्ट्स अकैडमी, शास्त्रीपुरम में किया जा रहा है।
प्रतियोगिता निम्न आयु वर्गों में आयोजित होगी -(पुरुष एवं महिला वर्ग)
1.)39+49 - (31/12/986)
2.)49+59 - (31/12/1976)
3.)59+64 -(31/12/1966)
4.)64+69 - (31/12/2961)
5.)69+74. - (31/12/1956)
6.)74+79 - (31/12/1951)
7)74+. - (31/12/1946)
प्रतियोगिता प्रात: 9:30 बजे से प्रारंभ होगी। प्रतियोगिता में लगभग 80 प्रतिभागी, प्रतिभाग कर रहे हैं। प्रतियोगिता के चीफ रेफरी अतिन रस्तोगी रहेंगे। चेयरमैन वेटरेनस कमेटी डा संजय मुंशी उपस्थित रहेंगे। प्रतियोगिता में विजेता, उपविजेता के साथ सेमी फाइनलिस्ट तक को आकर्षक ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।
_____________________________________
संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के चुनाव सम्पन्न 
मथुरा, 23 जुलाई। पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल जिला एवं महानगर इकाई द्वारा नेकीराम गर्ग की पुण्यतिथि के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन स्थानीय होटल में किया गया। इसमें जिला एवं महानगर के पदाधिकारी भी निर्वाचित किए गए। गोष्ठी में जिला व महानगर कार्यकारिणी का निर्वाचन आगरा मंडल अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, जिलाध्यक्ष मनोज अग्रवाल एवं प्रदेश महिला मोर्चा उपाध्यक्ष निधि अग्रवाल भी मौजूद रहे। आपसी सहमति के बाद जिलाध्यक्ष डा.शिव शंकर गौतम, महामंत्री भूरा, कोषाध्यक्ष महेश खंडेलवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विशन चन्द्र अग्रवाल, उपाध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल चुने गए। महानगर अध्यक्ष महेंद्र राजपूत, महानगर महामंत्री हजारीलाल खंडेलवाल, कोषाध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवि अग्रवाल, उपाध्यक्ष केशव देव अग्रवाल, उपाध्यक्ष राजकुमार, उपाध्यक्ष माधव अग्रवाल, मंत्री संजय गुप्ता बनाए गए। महानगर युवा मंडल का अध्यक्ष अध्यक्ष हर्ष चतुर्वेदी, महामंत्री सुधांशु खंडेलवाल, उपाध्यक्ष सागर,कोषाध्यक्ष दीपक चतुर्वेदी बनाए गए।
_____________________________________
संजय प्लेस में श्रावण मास में बांटे गए पौधे 
आगरा, 23 जुलाई। संजय प्लेस वेलफेयर एसोसिएशन और संजय प्लेस कम्प्यूटर एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में संजय प्लेस में बुधवार को श्रावण मास के उपलक्ष्य में पौधा वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। 
कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के तुलसी, निम्बू, जामुन, अमरूद, पाखर, इमली, कटहल आदि के पौधे वितरित किये गए। मुख्य अतिथि विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने लोगों से अपील की कि अपने प्रियजनों की स्मृति में एक पौधा हर व्यक्ति को अवश्य लगाना चाहिए और प्रत्येक घर में कम से कम तुलसी का एक पौधा भी अवश्य होना चाहिए। कार्यक्रम में के एन अग्निहोत्री, हीरेन अग्रवाल, विनय मित्तल, आर एस सेंगर, अशोक जैन, चतुर्भुज तिवारी, आलोक अग्रवाल, राकेश शुक्ला, अमित लवानिया, मनोज शर्मा, चंद्रशेखर शर्मा, संजय सिंह, अनिल शुक्ला उपस्थित रहे।
_____________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments