Agra News: खबरें आगरा की.....
प्रकृति और संस्कृति दोनों का संपोषण, गौ कृपा बिना संभव नहीं
आगरा, 20 जुलाई। हमारे सारे धर्म ग्रंथ गाय को माता मानते हैं परंतु पाश्चात्य सभ्यता के प्रभाव से विनाशकारी विकास की होड़ में गौ माता को पशु तुल्य समझकर उनके साथ पाश्विक व्यवहार किया जाने लगा है। ऐसे में गौ माता की पुनर्प्रतिष्ठा के लिए सनातन धर्मियों को सामूहिक प्रयास करने की जरूरत है। ये उद्गार सूरसदन में चल रहे गौ महिमा महोत्सव के सातवें दिन रविवार शाम पुष्कर (राजस्थान) से पधारे संत गोपालानंद ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि प्रकृति और संस्कृति दोनों का संपोषण गौ कृपा बिना संभव नहीं है। अतः गौ सेवा, गौ संरक्षण और गौ संवर्धन संपूर्ण विश्ववासियों का कर्तव्य है।
शिव महापुराण की कथा क्रम में रसराज महाराज ने कहा कि भगवान शिव अकारण करुणा कृपा करने वाले हैं। इसलिए सभी भक्तों को श्रद्धा के साथ दीपदान, शिवार्चन एवं शिव स्तुति जरूर करनी चाहिए। गोपेश कृष्ण दास, साध्वी निष्ठा गोपाल सरस्वती, समाजसेवी पार्षद मुरारी लाल गोयल, पूर्व पार्षद कुंदनिका शर्मा, ऋषि उपाध्याय, सुमन गोयल, मुख्य यजमान मनोज यादव, प्रियंका ठाकुर, ऋषि रंजना, इंद्रदीप, नितेश बंसल एड., सुधीर आर्य रिंकू, अर्जुन शर्मा ने आरती उतारी।
महोत्सव में वृंदावन की गौरांग कीर्तनीयास अंग्रेज महिलाओं ने सुमधुर भजनों की अमृत वर्षा की।
___________________________________
प्रजापति और निषाद समाज दशकों से उपेक्षा का शिकार - डॉ. संजय निषाद
आगरा, 20 जुलाई। प्रजापति समाज द्वारा “दलित शोषित पिछड़ा वर्ग अधिकार दल” के बैनर तले रविवार को आयोजित “ शिल्पकार अधिकार सम्मेलन” में प्रदेश सरकार के मत्स्य विकास मंत्री व निषाद पार्टी- राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय कुमार निषाद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में समाज के प्रतिनिधि, युवा, माताएं और बुजुर्ग उपस्थित हुए।
डॉ. संजय निषाद ने अपने संबोधन में कहा, “प्रजापति और निषाद समाज दशकों से एक जैसी ऐतिहासिक उपेक्षा का शिकार रहा है। 1961 की जनगणना मैन्युअल में इन समाजों को अनुसूचित जाति में दर्ज किया गया था, किंतु पूर्व की सरकारों ने धोखे से इन्हें पिछड़े वर्ग में डाल दिया, जिससे यह समाज आरक्षण और अधिकारों से वंचित हो गया।”
उन्होंने यह भी कहा कि “अब समाज केवल मजदूरी नहीं करेगा, बल्कि नेतृत्व भी करेगा। जिसने देश को बनाया है, अब वही समाज देश की नीतियाँ बनाएगा।”
कार्यक्रम में दलित शोषित पिछड़ा वर्ग अधिकार दल के राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने अपनी माँगें भी रखीं। गिरीश प्रजापति (राष्ट्रीय महासचिव) ने घोषणा की कि अगर समाज को उनका हक नहीं मिला तो देशव्यापी संघर्ष शुरू किया जाएगा। कार्यक्रम में दिनेश प्रजापति (राष्ट्रीय अध्यक्ष, D.S.P.), कमलेश प्रजापति, नीलकंठ प्रजापति, विजय दत्त प्रजापति सहित अनेक प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।
_________________________________
जग में रह जाएंगे प्यारे तेरे बोल
आगरा, 20 जुलाई। सुप्रसिद्ध पार्श्वयक स्वर्गीय मुकेश की जन्म दिवस की पूर्व बेला में साहित्य संगीत संगम संस्था द्वारा उनके गीतों और उनके कृतित्व पर आधारित कार्यक्रम ग्रीन हाउस भोगीपुरा किया गया
मुख्य अतिथि प्रो उमापति दीक्षित ने कहा कि मुकेश ने जो गीत गए उनमें दर्द भरे गीतों को अलग से याद किया जाता है। राम वर्मा ने कहा मुकेश जी केश्वर में एक स्वाभाविक खनक थी जो उनके स्वर को सीधे दिल में उतार देती थी। सुशील सरित ने कहा मुकेश ने विशुद्ध साहित्यिक गीतों को भी अपना स्वर दिया और वह बेहद लोकप्रिय हुए।
इस अवसर पर डॉ राजेंद्र मिलन, विनय बंसल ,इंदल सिंह इंदू ,डॉ रमेश आनंद, डॉक्टर असीम आनंद, भाई हरीश अग्रवाल, रूपेश मल्होत्रा, चंद्रशेखर शर्मा, मोहन सिंह, हरीश भदोरिया, हरबीर परमार, प्रकाश गुप्ता ने भी मुकेश का स्मरण किया और उनके गीतों को सस्वर प्रस्तुत किया। स्वागत चंद्रशेखर शर्मा ने किया।
___________________________________
संस्कार भारती ने किया गुरुओं का सम्मान
आगरा, 20 जुलाई। संस्कार भारती द्वारा महाराजा अग्रसेन सेवा सदन, लोहामंडी पर गुरूपूर्णिमा उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अलीगढ़ से आए संस्कार भारती के ब्रज प्रांत के प्रांतीय अध्यक्ष सी ए संजय गोयल ने बताया कि कला की विभिन्न विधायों में वर्षानुवर्षों तक साधना करके अनेक कालसाधक गुरूत्वत को प्राप्त कर लेते हैं। संयोजक इंजीनियर सुरेश चन्द्र अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम में वरिष्ठ आर्किटेक्ट शशि शिरोमणि, प्रोफेसर लवकुश मिश्रा, प्रोफेसर श्रीमती शुभदा पाण्डेय, 85 वर्षीय वरिष्ठ तबला वादक डॉ ए के भट्टाचार्य , संगीतकार विजयलक्ष्मी शर्मा, चित्रकार तथा एन सी सी की कैप्टन डा नीलम कांत और प्रख्यात नाट्यकर्मी उमा शंकर मिश्रा को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्कार भारती के प्रांतीय संरक्षक योगेश अग्रवाल, हरिमोहन सिंह कोठिया, आलोक आर्य और राम अग्रवाल का भी सम्मान किया गया।
राम अग्रवाल, राजीव द्विवेदी, प्रेमचंद अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, ओम स्वरूप गर्ग, मीनाक्षी मिश्रा अंजलि, डॉक्टर सरोज भार्गव, श्याम तिवारी, डॉक्टर मनोज पचौरी, प्रदीप सिंघल, आशीष जैन, श्याम तिवारी, सुरेश चंद्र अग्रवाल, प्रांतीय मंत्री अनिल राज, प्रांतीय नाट्य प्रमुख आलोक शर्मा, लोकेश पाठक, बबीता पाठक, राजीव अग्रवाल, संदीप गोयल, डॉक्टर आभा , डॉक्टर मोना, डॉक्टर एकता श्रीवास्तव, डॉक्टर सरोज भार्गव आदि भी उपस्थित रहे।
___________________________________
Post a Comment
0 Comments