Agra News: खबरें आगरा की...
शिवमहापुराण कथा में बोले आचार्य मृदुलकांत शास्त्री, जब संसार संकट में हो, तो शिव मौन नहीं रहते
आगरा, 15 जुलाई। श्री महाकालेश्वर मंदिर, दयालबाग में सावन महोत्सव समिति द्वारा आयोजित शिव महापुराण कथा एवं महा रुद्राभिषेक महोत्सव के पांचवे दिन श्रद्धालुओं ने गणेश जी और कार्तिकेय जी की जन्म कथा, उनकी दिव्य लीलाएं तथा शिव–शक्ति की अद्भुत महिमा का रसास्वादन किया। विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने व्यास पूजन कर आरती की।
कथा व्यास आचार्य मृदुलकांत शास्त्री ने कहा कि जब संसार संकट में हो, तब शिव मौन नहीं रहते; वे समाधान बनकर प्रकट होते हैं। कथा में तपस्या, संयम, आज्ञापालन, उत्तरदायित्व और धर्म रक्षा जैसे गूढ़ जीवन मूल्य उद्घाटित हुए।
_______________________________________
राष्ट्र सेविका समिति ने किया पौधारोपण
आगरा, 15 जुलाई। राष्ट्र सेविका समिति द्वारा गणेशराम नागर कन्या महाविद्यालय, बलकेश्वर मंगलवार को नीम, अमरुद, तुलसी, शीशम , पीपल , करौंदा , सहजन एवं विभिन्न प्रकार के पौधों को रोपित किया गया। समिति और विद्यालय के परस्पर सहयोग से इन सभी पौधों की देखरेख की जाएगी। कार्यक्रम में श्रुति सिंघल, दुर्गेश शर्मा, मीना गुप्ता, रीना जैन, अरुणा गुप्ता, साधना राठौर, निर्मला, विनीति, रीता धाकरे और भावना वरदान शर्मा, राकेश शुक्ला ने प्रतिभाग किया।
_______________________________________
बल्केश्वर मेले की तैयारी में जुटी समिति
आगरा, 15 जुलाई। श्री बल्केश्वर महादेव मेला समिति द्वारा श्रावण मास के दूसरे सोमवार पर लगने वाले मेले की तैयारी शुरू कर दी गई है। मेले के दौरान परिक्रमा मार्ग पर साफ सफाई, सुरक्षा, विद्युत व्यवस्था, पेयजल, प्राथमिक चिकित्सा, अग्निशमन, सिविल डिफेंस, खोया पाया केंद्र, झूले, बायो टॉयलेट, शौचालय, आवारा पशुओं की रोकथाम के साथ-साथ पार्वती घाट पर बेरिकेडिंग कर परिक्रमार्थियों के स्नान हेतु नलों की व्यवस्था की जा रही है।
यह जानकारी महेश निषाद, पार्षद हरिओम बाबा* और मुरारी लाल गोयल पेंट वालों, संजय श्रीवास्तव, ब्रह्मा गुप्ता ने दी। उन्होंने बताया कि 20 जुलाई, रविवार को दोपहर दो बजे बल्केश्वर चौराहे पर बल्केश्वर मेले का विधिवत शुभारंभ किया जाएगा।
_______________________________________
केंद्रीय मंत्री बघेल ने स्किल यूथ ऑइकन पुरस्कार बांटे
आगरा, 15 जुलाई। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, आईटीआई बल्केश्वर में विश्व युवा कौशल दिवस पर मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो.एसपी सिंह बघेल ने यूथ ऑइकन पुरस्कार वितरित किए। उन्होंने कौशल विकास प्रदर्शनी व राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में टाटा टैक्नोलॉजी के सहयोग से स्थापित आधुनिक कार्यशाला का भी अवलोकन किया।
कार्यक्रम में 11 स्किल यूथ ऑईकन अवॉर्ड से कौशल विकास मिशन व राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षार्थियों को सम्मानित किया गया। कौशल विकास मिशन व राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान को सहयोग प्रदान करने वाली इंडस्ट्रीज जिसमें डाबर फुटवियर, पुष्पांजलि, रॉमसन, ट्रेला टैक्स थीं, का सम्मान किया गया। कौशल विकास मिशन व राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षण प्रदाता, वंश ऐजूकेशनल चैरीटेबल ट्रस्ट, एल्फस्को सोल्यूशन एलएलपी, एसएफसिंह प्रा लि, को सम्मानित किया गया। इससे पूर्व जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने मुख्य अतिथि का पौधा भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम में रेनू धनगर, परियोजना निदेशक, डीआरडीए, चंद्रचूड दुबे, क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी, सौरभ जिला सेवायोजन अधिकारी, मोहित तिवारी प्रधानाचार्य एत्मादपुर, वेद प्रिय आर्य प्रधानाचार्य बाह, अब्बास प्रधानाचार्य चर्म संस्थान आगरा, डा० सुनील यादव जिला कौशल प्रबंधक कौशल विकास, अमित कुमार धाकरे जिला कौशल प्रबंधक, रविन्द्र सिंह तौमर जिला कार्यक्रम प्रबंधक मौजूद रहे।
_______________________________________
दस दिवसीय एनसीसी शिविर शुरू
आगरा, 15 जुलाई। वन यू पी बटालियन नेशनल कैडेट कोर (NCC) द्वारा आयोजित संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण कैंप (CATC-03) का शुभारंभ मंगलवार को चौधरी रघुनाथ सिंह महाविद्यालय किरावली पर हुआ।
कैंप कमांडर कर्नल अंकुर सुहाग ने कैडेट्स को राष्ट्रसेवा, अनुशासन और नेतृत्व के मूल्यों की प्रेरणा दी। उन्होंने कैडेट्स को शिविर की दिनचर्या समझाते हुए कठिन अनुशासन का पाठ पढ़ाया। कैंप के डिप्टी कमांडर कर्नल एस सुबीर कुमार ने बताया कि कैंप में अगले 10 दिनों तक शारीरिक प्रशिक्षण, ड्रिल, हथियार प्रशिक्षण, योग, व्यक्तित्व विकास, सामाजिक सेवा व आपदा प्रबंधन जैसे विविध सत्रों का आयोजन किया जाएगा। साथ ही, सांस्कृतिक गतिविधियाँ और खेल प्रतियोगिताएँ भी आयोजित की जाएंगी।
मीडिया समन्वयक कैप्टन अमित अग्रवाल के अनुसार 1 यूपी वाहिनी एनसीसी से संबद्ध आगरा कॉलेज, सेंट जॉन्स कॉलेज, डीईआई, राजकीय इंटर कॉलेज, महाराजा अग्रसेन इं.का., चाहरवाटी इं.का.अकोला सहित विभिन्न कॉलेजों के 500 छात्र व छात्रा कैडेट्स शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
_______________________________________
शोध छात्र शिवम का सहायक प्रोफेसर भर्ती परीक्षा में चयन
आगरा, 15 जुलाई। आरबीएस महाविद्यालय, वनस्पति विज्ञान विभाग के शोध छात्र शिवम परमार का मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक प्रोफेसर भर्ती परीक्षा में चयन हुआ।
प्राचार्य, प्रोफेसर विजय श्रीवास्तव के अनुसार शिवम प्रोफेसर अनिल कुमार के सानिध्य में अपना शोधकार्य कर रहे हैं और केंद्रीय औद्योगिक अनुसंधान परिषद द्वारा फेलोशिप (जेआरएफ) भी प्राप्त कर रहे हैं। वनस्पति विज्ञान विभाग से डॉ देवेश कुमार, डॉ सरोज सिंह चाहर, डॉ अम्बरीश कुमार, डॉ आलोक कुमार सिंह, डॉ छगनलाल शर्मा, डॉ तरुण कान्त पाठक, राजीव प्रताप सिंह और दीवान सिंह मेहरा ने शिवम को बधाई दी।
_______________________________________
गौ माता के पास रहने से पास नहीं आता कैंसर: रसराज महाराज
आगरा, 15 जुलाई। सूरसदन में चल रहे नौ दिवसीय गौ महिमा महोत्सव के दूसरे दिन रसराज महाराज ने कहा कि गौ माता के पास रहने से कैंसर पास नहीं आता। गौ सेवा, गौ पूजा और गव्य पदार्थों का सेवन करने से सभी बीमारियों का निदान हो जाता है। गौ माता की महिमा का वर्णन करते हुए उन्होंने कहा कि गौ माता की कृपा के बिना भगवान भी अवतार नहीं लेते।
इससे पूर्व गौ सेवा आयोग उत्तर प्रदेश के सदस्य रमाकांत उपाध्याय ने कहा कि गाय बचेगी तो देश बचेगा का केवल नारा लगाने से गाय नहीं बचेगी। गाय का घर गौशाला नहीं है। गाय सुखी तब होगी जब वह किसान के खूंटे पर होगी। उन्होंने कहा कि गाय के गोबर में लक्ष्मी का वास होता है। एक ग्राम गोबर मोबाइल के रेडिएशन को कम कर देता है। गौ पेंट करने से तापमान कम होगा, रेडिएशन का प्रभाव भी नहीं होगा। वृंदावन के भजन गायक ब्रज रसिक बिहारी दास और धन्वंतरी दास के भजनों की रसधारा ने सबको भाव विभोर कर दिया।
सुबह की बेला में सूरसदन परिसर में सैकड़ों भक्तों ने वैदिक मंत्रोच्चारों के मध्य पार्थिव शिवलिंग का पूजन और अभिषेक किया। पार्षद मुरारी लाल गोयल ने बताया कि महोत्सव में बुधवार को शाम 4:00 से 8:00 बजे तक शिव महापुराण की कथा व गौ कथा होगी। साथ ही भजन गायिका साध्वी पूनम दीदी के सुर सरिता भी प्रवाहित होगी।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments