एमएसएमई उद्योग संवाद 16 को; ओडीओपी में नए उत्पादों की मांग उठेगी, कैबिनेट मंत्री राकेश सचान आयेंगे
आगरा, 15 जुलाई। ब्रज डेवलपमेंट फाउंडेशन, लघु उद्योग भारती और चैंबर ऑफ फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री एसोसिएशन द्वारा उद्योग संवाद: एमएसएमई संगोष्ठी का आयोजन बुधवार को संजय प्लेस स्थित होटल हॉलीडे इन में किया जाएगा। दोपहर डेढ़ बजे से होने वाले इ संवाद कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा एवं वस्त्र उद्योग मंत्री राकेश सचान मुख्य अतिथि होंगे।
यह जानकारी मंगलवार को संयुक्त आयुक्त उद्योग अनुज कुमार और आयोजक संस्थाओं के पदाधिकारियों राजकुमार अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, विकास चतुर्वेदी, अनुज सिंघल, उत्कर्ष अग्रवाल ने दी। करकुंज मार्ग स्थित भगत हलवाई रेस्तरां में पत्रकारों से वार्ता करते हुए संयुक्त आयुक्त उद्योग अनुज कुमार ने कहा कि एक जिला, एक उत्पाद योजना में आगरा से पेठा, लैदर और पच्चीकारी पहले ही शामिल हैं। हैंडलूम-कालीन को योजना में शामिल करने का प्रस्ताव भेजा हुआ है।
ब्रज डेवलपमेंट फाउंडेशन के अध्यक्ष और लघु उद्योग भारती के प्रदेश सचिव मनीष अग्रवाल ने बताया कि उद्योग संवाद में जरदोज़ी, ब्रश उद्योग और चांदी शिल्प को भी ओडीओपी में शामिल करने की मांग रखी जाएगी। चैंबर ऑफ फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार भगत ने कहा कि आयोजन में मिठाई, नमकीन और मसाला उद्योग जैसे परंपरागत लेकिन तेज़ी से बढ़ते क्षेत्रों पर विशेष चर्चा की जाएगी। उद्यमी विकास चतुर्वेदी ने कहा कि कार्यक्रम में 11 से अधिक एमएसएमई उद्यमियों को ‘लीजेंड अवार्ड 2025’ से सम्मानित किया जाएगा।
____________________________________
Post a Comment
0 Comments