वाणिज्य एवं उद्योग और मंत्रालय की पहल पर आगरा में एमएसएमई कॉन्क्लेव 13 को

आगरा, 11 जुलाई। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की फुटवियर एवं चमड़ा उद्योग विकास परिषद के तत्वावधान में 13 जुलाई को यहां एमएसएमई कॉन्क्लेव आयोजित किया जा रहा है। यह कॉन्क्लेव 13 जुलाई को फतेहाबाद रोड स्थित होटल जेपी पैलेस में आयोजित किया जाएगा। कॉन्क्लेव में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों के नवाचार, सतत विकास, वैश्विक प्रतिस्पर्धा, निर्यात विस्तार, वित्तीय समावेशन, ब्रांडिंग और तकनीकी उन्नयन जैसे विषयों पर मंथन होगा। 
यह जानकारी शुक्रवार को होटल आईटीसी मुगल में आयोजित उद्घोषणा कार्यक्रम में फुटवियर एवं चमड़ा उद्योग विकास परिषद के चेयरमैन पूरन डावर ने दी। उन्होंने बताया कि यह कॉन्क्लेव आगरा फुटवियर मैन्युफैक्चरर्स एंड एक्सपोर्टर्स चेंबर एवं कॉर्पोरेट काउंसिल फॉर लीडरशिप एंड अवेयरनेस के सहयोग से आयोजित की जा रही है।
पूरन डावर ने बताया कि केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। कॉन्क्लेव में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अधीन औद्योगिक और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) की संयुक्त सचिव निधि केसरवानी (आईएएस), यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी राकेश कुमार सिंह (आईएएस) तथा उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPSIDA) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी मयूर माहेश्वरी (आईएएस) भी भाग लेंगे। 
उद्घोषणा कार्यक्रम में भारतीय स्टेट बैंक सहायक महाप्रबंधक एसएमई पुनीत शर्मा एवं संदीप गुप्ता ने जानकारी दी कि कॉन्क्लेव में एमएसएमई सेक्टर से जुड़ी योजनाओं के प्रति उद्यमियों को जागरूक करना प्रमुख उद्देश्य रहेगा। भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) के सहायक महाप्रबंधक जितेंद्र जैन, एमएसएमई-डीएफओ, आगरा के सहायक निदेशक नेपाल सिंह (IEDS) एवं राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड (NSIC) के शाखा प्रबंधक पुष्पेन्द्र सूर्यवंशी ने भी MSMEs के लिए संचालित योजनाओं और तकनीकी सहयोग की जानकारी साझा की।
कार्यक्रम को एफमेक के महासचिव राजीव वासन, उद्यमी राजेश गर्ग, कनफेडरेशन ऑफ इंडियन फुटवियर इंडस्ट्रीज (CIFI), के प्रदेश अध्यक्ष ओपींदर सिंह लवली ने भी संबोधित किया। दीपक मनचंदा, एफमेक के सचिव ललित अरोरा, सुशील गुप्ता, अनिरुद्ध तिवारी, प्रदीप वासन, कॉर्पोरेट काउंसिल फॉर लीडरशिप एंड अवेयरनेस के महासचिव अजय शर्मा एवं संयोजक बृजेश शर्मा, अविनाश वर्मा प्रमुख रूप से शामिल रहे। संचालन डॉ. तरुण शर्मा ने किया।
__________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments