कैंट इंटर कॉलेज को नेहरू हॉकी के दो खिताब और एमडी जैन के बालक भी विजेता
आगरा, 11 जुलाई। कैंट इंटर कॉलेज ने एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेली गई नेहरू हॉकी प्रतियोगिता के दो खिताब जीत लिए और सबजूनियर वर्ग में एम डी जैन के बालक चैम्पियन बने।
सत्रह वर्षीय बालक वर्ग के फाइनल में कैंट इंटर कॉलेज ने एम डी जैन को 3-0 हरा कर जनपदीय विजेता होने का गौरव प्राप्त किया कैंट इंटर कॉलेज की ओर से गोविंद, अमन शिवम ने एक-एक गोल किया। सत्रह वर्षीय बालिका वर्ग में कैंट इंटर कॉलेज की टीम विजेता बनी। पंद्रह वर्षीय बालक वर्ग में एम डी जैन इंटर कॉलेज विजेता बना। सभी विजेता टीमें में 12 जुलाई को मथुरा में होने वाली मंडलीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी।
इससे पहले प्रतियोगिता का शुभारंभ एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम आगरा के मैदान पर दीपक मोहन मुख्य अधिशासी अधिकारी छावनी परिषद ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
इस अवसर पर कुलविंदर सिंह, पुष्पेंद्र सिंह सोलंकी, संयोजक प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार लवानिया, सी पी सिंह, मनीष नायर, शाहरुख, प्रशांत गोला संजू, व निर्मल गौतम, मंडलीय सचिव अनिल कुमार, जनपदीय सचिव डॉ रीनेश मित्तल, ललित पाराशर प्रशांत शुक्ला,राम प्रकाश यादव,संजय नेहरू, के पी सिंह यादव, दिलीप शर्मा तथा एम डी अहमद उपस्थित थे।
____________________________________
Post a Comment
0 Comments