प्रो बघेल ने केंद्रीय पर्यटन मंत्री के समक्ष फिर रखी ताजमहल को रोजाना रात्रि 12 बजे तक खोले जाने की मांग

आगरा, 31 जुलाई। केंद्रीय राज्य मंत्री और स्थानीय सांसद प्रो. एस. पी. सिंह बघेल ने गुरुवार को केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से नई दिल्ली में मुलाकात कर स्मरण पत्र सौंपा। इस पत्र में उन्होंने पुनः आग्रह किया कि ताजमहल को प्रतिदिन रात 12 बजे तक पर्यटकों के लिए खोला जाए।
प्रो. बघेल ने बताया कि यह विषय लंबे समय से चर्चा में है। इस संदर्भ में उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने भी राज्य सरकार की ओर से केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत को ताजमहल को रात्रि 12 बजे तक खोले जाने की अनुशंसा की थी। उन्होंने अपने पत्र में प्रो. बघेल के सुझाव का उल्लेख करते हुए प्रस्ताव का समर्थन किया था।
हाल ही में पर्यटन से जुड़ी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भी प्रो बघेल के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत से मुलाकात कर यह मांग रखी थी। प्रो.एस.पी. सिंह बघेल ने शेखावत से दिल्ली में पुनः व्यक्तिगत रूप से भेंट कर स्मरण पत्र सौंपा।
प्रो. बघेल ने कहा, “आगरा एकमात्र ऐसा जनपद है जहां ताजमहल, लाल किला, एतमाद्दौला और फतेहपुर सीकरी जैसी विश्व प्रसिद्ध धरोहरें हैं। प्रतिवर्ष करोड़ों पर्यटक यहां आते हैं, लेकिन अधिकांशत शहर में रात्रि विश्राम नहीं करते, जिससे पर्यटन आधारित स्थानीय अर्थव्यवस्था को अपेक्षित लाभ नहीं मिल पाता।” उन्होंने कहा कि फिलहाल केवल पाँच दिन पूर्णिमा की रात को ही ताजमहल का रात में दर्शन कराया जाता है। यदि यहां कृत्रिम प्रकाश की समुचित व्यवस्था हो जाए तो यह धरोहर प्रत्येक रात पर्यटकों के लिए खुल सकती है, जिससे न केवल पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी होगी बल्कि रात में रुकने वाले सैलानियों की संख्या भी बढ़ेगी।
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने राज्य मंत्री प्रो. एस. पी. सिंह बघेल जी को आश्वस्त किया कि यदि इस दिशा में कोई वैधानिक या प्रशासनिक अड़चन नहीं हुई तो मंत्रालय इस प्रस्ताव पर सकारात्मक और त्वरित कार्यवाही करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि इस विषय में संबंधित विभागों से जल्द विमर्श किया जाएगा।
___________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments