आगरा से कानपुर जाती बस की भिड़ंत, दो यात्री घायल
जसवंतनगर (इटावा), 21जून। आगरा से कानपुर जा रही एक शताब्दी बस इटावा जिले के जसवंतनगर क्षेत्र में हादसे का शिकार हो गई। यह दुर्घटना शनिवार की तड़के करीब 4:30 बजे धौलपुर खेड़ा के पास हुई। बस एक अज्ञात वाहन से पीछे से टकरा गई।
खबरों के अनुसार, बस में लगभग 40 यात्री सवार थे। टक्कर से बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और दो यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों की पहचान नवाबगंज, कानपुर निवासी नवनीत पुत्र सुभाष चंद्र और बस कंडक्टर राम सरन पुत्र गंगा सागर, निवासी सोनभद्र जमशेदपुर थाना चौबेपुर, कानपुर के रूप में हुई। दोनों घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज जारी है। हादसे का संभावित कारण बस चालक को आई नींद की झपकी बताया जा रहा है।
____________________________________

Post a Comment
0 Comments