लेडी लॉयल परिसर में शुरू हुई संकल्प जल सेवा
आगरा, 02 जून। लेडी लॉयल हॉस्पिटल परिसर में संकल्प सेवा संस्था की "प्याऊ" की शुरुआत विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, डा रचना गुप्ता, डॉ.अशोक शिरोमणी ने की।
विधायक ने कहा कि जीवन के लिए भोजन से भी ज्यादा आवश्यक जल है। संकल्प का यह प्रयास को अनूठा एवं अनुकरणीय है। डॉ रचना गुप्ता ने इस भीषण गर्मी में लगातार तरल पदार्थ लेने की सलाह दी। डॉ अशोक शिरोमणी ने जल सेवा को नारायण सेवा बताया।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष ब्रजेश पंडित, धर्मवीर कौशिक, कमल शर्मा, राजेश अग्रवाल, अंशुल पंडित, अर्जुन सिंह, प्रीति सिंह, आशीष लवानियां, मुकेश कुशवाह, मुरारी धाकरे मौजूद रहे। प्रथम दिवस पर ठंडाई का वितरण किया गया।_____________________________________
Post a Comment
0 Comments