ताजमहल के निकट हवाई फायरिंग का मुख्य आरोपी लखनऊ से गिरफ्तार
आगरा, 30 जून। ताजमहल की पार्किंग के निकट सोमवार की सुबह हवाई फायरिंग करने वाले युवकों में से एक को पुलिस ने सात घंटे के भीतर लखनऊ से दबोच लिया।
पकड़ा गया युवक पंकज सिंह आजमगढ़ जिले का निवासी है और मथुरा और आगरा की यात्रा पर अपने परिवार संग आया था। हवाई फायरिंग के बाद वह टैक्सी बदलकर लखनऊ पहुंच गया।
पुलिस तुरंत ही उसकी खोजबीन में जुट गई थी। इसके लिए सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन ट्रैकिंग की मदद ली गई। शाम होते होते आगरा पुलिस ने कन्नौज, उन्नाव और लखनऊ पुलिस के साथ समन्वय करते हुए लखनऊ के मानकनगर से उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस की पूछताछ में उसके परिजनों ने बताया कि पंकज बीते 20 वर्षों से मानसिक रोग से पीड़ित है और उसका लखनऊ में इलाज चल रहा है।
बता दें कि सुबह सुरक्षाकर्मियों ने ताजमहल के 500 मीटर के प्रतिबंधित दायरे में प्रवेश करती एक कार को पश्चिमी गेट की पार्किंग पर रोका था। इस पर कार में सवार व्यक्ति ने वहां से हटने के बाद तीन हवाई फायर कर दिए थे। इस घटना से अफरा-तफरी मच गई थी।पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने अधीनस्थों को आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी के लिए लगा दिया था।
Post a Comment
0 Comments