Agra News: खबरें आगरा की......
शहीद स्मारक पर लाइट एंड साउंड शो का प्रवेश शुल्क घटेगा
आगरा, 30 जून। विकास प्राधिकरण संजय प्लेस स्थित शहीद स्मारक में लाइट एंड साउंड शो का प्रवेश शुल्क घटाकर आधा करने की तैयारी कर रहा है। पिछली एक अप्रैल को शुरू किए गए शो का प्रवेश शुल्क 100 रुपये रखा गया था, जिसे अब 50 रुपये करने की तैयारी है।
बता दें कि शो में दर्शकों द्वारा रुचि नहीं लिए जाने पर समीक्षा बैठक में प्रदेश के पर्यटन मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह ने इस बारे में निर्देश जारी किए थे।
शो का प्रवेश शुल्क भारतीय पर्यटकों के लिए 100 रुपये और विदेशी पर्यटकों के लिए 300 रुपये का टिकट निर्धारित किया गया था। विदेशी पर्यटकों के प्रवेश शुल्क में किसी तरह का बदलाव नहीं होगा। अधिशासी अभियंता (विद्युत) आरआरपी सिंह ने मीडिया को बताया कि भारतीय दर्शकों के प्रवेश शुल्क को कम किया जाएगा। ग्रुप टिकट बुकिंग की दर भी कम की जाएंगी।
________________________________________
सुरेश चंद्रा मुख्य सलाहकार मनोनीत
आगरा, 30 जून। भारतीय जाटव समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र सिंह ने पूर्व आईएएस सुरेश चंद्रा को संस्था का मुख्य सलाहकार बनाया है। उपेंद्र सिंह ने सुरेश चन्द्रा से लखनऊ में मुलाकात कर जाटव समाज की प्रगति पर चर्चा की। उनके मनोनयन पर नत्थी सिंह जसोरा, सोहन सिंह जाटव, नेत्रपाल सिंह,अनिल कुमार,उदयी राम आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।
________________________________________
जीएसटी अपर आयुक्त को बताई व्यापारियों की समस्याएं
आगरा, 30 जून। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाध्यक्ष गिर्राज अग्रवाल के नेतृत्व में सोमवार को जीएसटी अपर आयुक्त (ग्रेड-1) पंकज गांधी से भेंट की। इस दौरान व्यापारियों की समस्याओं पर चर्चा की गई।
पंकज गांधी ने व्यापारियों की बातों को गंभीरता से सुना और आश्वस्त किया कि भविष्य में यदि व्यापारियों को किसी प्रकार की असुविधा होती है, तो वे उनसे सीधे संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने व्यापारियों की सुविधा हेतु अपना संपर्क नंबर भी उपलब्ध कराया। मुलाकात करने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार गुरनानी, दीपक शर्मा, सुनील जैन, अनुराग गोयल, विशाल बंसल सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।
________________________________________
मंदिर से 20 पीतल के घंटे और दानपेटी चोरी
आगरा, 30 जून। थाना पिढौरा क्षेत्र के बलाई गांव के समीप स्थित प्राचीन बला देवी मंदिर को अज्ञात चोरों ने बीती रात निशाना बना डाला। चोर मंदिर से पीतल के भारीभरकम 20 घंटे, एक दानपेटी और अन्य धार्मिक सामान चुरा ले गए। घटना की जानकारी सोमवार सुबह तब हुई जब पुजारी मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों और आसपास के क्षेत्रों में संदिग्ध गतिविधियों की पड़ताल शुरू कर दी। ग्रामीणों में चोरी को लेकर भारी रोष व्याप्त है। ________________________________________
समाधिस्थ आचार्यश्री विद्यासागर का 58वां मुनि दीक्षा दिवस समारोह मनाया
आगरा, 30 जून। दिगंबर जैन परिषद के तत्वावधान में श्रमण मुनि श्री सौम्यसागर एवं मुनिश्री निश्चचलसागर के मंगल सानिध्य में सूर सदन प्रेक्षाग्रह में सोमवार को समाधि आचार्यश्री विद्या सागर का 58वां मुनि दीक्षा पर्व गुरु उपकार दिवस समारोह मनाया गया।
परिषद के पदाधिकारियों ने मुनिसंघ का पाद प्रक्षालन किया और साथ ही भक्तों ने मुनिसंघ के समक्ष 58 जिनवाणी भेंट की। बालिकाओं एवं महिलाओं ने भक्ति गीत पर नृत्य कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम का संचालन मनोज जैन बाकलीवाल द्वारा किया। मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद नवीन जैन उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जगदीश प्रसाद जैन प्रदीप जैन, मनोज जैन बाकलीवाल, सुनील जैन, राकेश जैन ,निर्मल मोठ्या, विभू बैनाड़ा, दिलीप जैन,राजेंद्र जैन आदि मौजूद रहे।
________________________________________
20 बेड की मदर एंड न्यू बॉर्न केयर यूनिट शुरू
आगरा, 30 जून। सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज में 20 बेड की मदर एंड न्यूबॉर्न केयर यूनिट की सोमवार को शुरुआत हो गई। कएनएचएम के माध्यम से बनाई गई यूनिट एयर कंडीशन है। यूनिट में वार्मर और फोटोथेरेपी की भी व्यवस्था है।
एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ.प्रशांत गुप्ता ने बताया कि यह यूनिट (MCH) ब्लॉक में सेकंड फ्लोर पर स्थापित हुई है। यह उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय मेडिकल कॉलेज में प्रथम यूनिट है जो स्थापित एवं क्रियाशील हुई है। यूनिट का मुख्य उद्देश्य यह है कि जिन नवजात शिशु को इंटेंसिव केयर यूनिट की जरूरत नहीं है और जो बीमारी है। उसकी वजह से अस्पताल में रखने की आवश्यकता है, ऐसे मरीजों का इलाज उनकी मां के साथ ही किया जाता है। ऐसा पाया गया है कि किसी नवजात का इलाज यदि मां के साथ किया जाए तो उसका बच्चों के ऊपर बहुत ही सकारात्मक प्रभाव पड़ता है और उसकी जो बीमारी है उसके ठीक होने की संभावना ज्यादा हो जाती है।
________________________________________
दो शिक्षकों को विदाई
आगरा, 30 जून। राजा बलवंत सिंह कॉलेज में प्रो. डॉ. राजीव कुमार शुक्ला, रसायन विज्ञान विभाग एवं प्रो. डॉ के. पी. सिंह वनस्पति विज्ञान विभाग का 30 जून को रसायन विज्ञान विभाग में विदाई समारोह आयोजित किया गया। प्रो. कृपाशंकर सिंह, प्रो. संजीव पाल सिंह, प्रो. निशान्त चौहान (पूर्व औटा महामंत्री) , प्रो. आनंद पाराशर, प्रो. राजवीर सिंह , प्रो. ललित पाल सिंह , प्रो. हरिकान्त, महेश खिरवार, डाॅ. अजय राजावत, डाॅ. तरुण कान्त पाठक आदि उपस्थित रहे।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments