अवैध संबंधों के शक में की पत्नी की हत्या, शोर मचाने पर बेटी को भी मार डाला, जगदीशपुरा में बंद मकान में मिले थे शव

आगरा, 09 मई। थाना जगदीशपुरा पुलिस ने पत्नी और आठ वर्षीया बेटी की हत्या करने वाले अब्दुल रशीद को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि अवैध संबंधों के शक में पत्नी की हत्या की, बेटी के शोर मचाने पर उसे भी मार डाला।
गौरतलब है कि थाना जगदीशपुरा क्षेत्र में स्थित एक घर में विगत नौ अप्रैल को दुर्गंध आने पर मां और बेटी की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया था। पता चला कि आरोपी अब्दुल रशीद विगत पांच अप्रैल को पांच माह की गर्भवती पत्नी शबीना और आठ साल की मासूम बेटी इनाया का कत्ल कर भाग गया था। पुलिस ने घर पर लगे ताले को तोड़कर अंदर देखा तो मां और बेटी के शव कमरे में फर्श पर कंबल में लिपटे हुए थे।
पुलिस को गुरुवार रात को सूचना मिली थी कि अब्दुल रशीद बिचपुरी-पथौली मार्ग पर मौजूद है। पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया तो उसने फायरिंग कर दी। इस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए उस पर फायरिंग की। अब्दुल रशीद के पैर में गोली लगी जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस ने बताया कि अब्दुल रशीद मार्बल कारीगर है। उसने 8 नवंबर, 2024 को शबीना के साथ निकाह किया था। यह अब्दुल रशीद का तीसरा निकाह था। शबीना के पहले पति से एक बेटी इनाया था। शबीना के परिजनों ने बताया कि पिता इसरार कहरई में रहते थे लेकिन एक साल पहले मकान बेचकर बदायूं चले गए। इनकी बड़ी बेटी शबनम किरावली में रहती है। छोटी बेटी की दूसरी शादी कराने किरावली आए थे। यहां अब्दुल रशीद से निकाह तय हुआ। अब्दुल रशीद का यह तीसरा निकाह था। उसकी पहली पत्नी से विवाद हो गया था जबकि दूसरी पत्नी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी।
अब्दुल रशीद ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी शबीना अक्सर फोन पर बात करती थी और खाना भी नहीं बनाती थी। उसके शक था कि शबीना के किसी और व्यक्ति से संबंध हैं।
_________________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments