यमुना का डेढ़ एकड़ क्षेत्र कचरे से मुक्त, नगर निगम कर्मियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कई घंटे की सफाई

आगरा, 25 मई। यमुना आरती स्थल एत्माद्दौला व्यू प्वाइंट पर रविवार की सुबह यमुना सफाई महोत्सव में नगर निगम के कर्मचारियों, अधिकारियों और शहरवासियों ने श्रमदान किया। रिवर कनेक्ट कैंपेन और इंडिया राइजिंग के सदस्यों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई। इस जन-अभियान में स्थानीय नेताओं, जनप्रतिनिधियों की गैरमौजूदगी चर्चा का विषय बनी रही।
युवाओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कई घंटों तक कचरा हटाने में श्रमदान किया। कई ट्रैक्टरों में भरकर पॉलीथिन, प्लास्टिक कचरा, खंडित मूर्तियाँ और घरेलू सामान के अवशेष निकाले गए। लगभग डेढ़ एकड़ क्षेत्र को कचरे से मुक्त किया गया।
इस अवसर पर रिवर कनेक्ट कैंपेन के बृज खंडेलवाल ने आशा जताई कि नागरिक भविष्य में भी यमुना की सफाई के पवित्र कार्य से जुड़े रहेंगे। यह आयोजन नदी की स्वच्छता के साथ-साथ आगामी गंगा दशहरा उत्सव की तैयारियों का भी हिस्सा रहा।
कार्यक्रम में सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम, नितिन जौहरी, डॉ.देवाशीष भट्टाचार्य, डॉ.हरेंद्र गुप्ता, पद्मिनी अय्यर, डॉ.मुकुल पांड्या, चतुर्भुज तिवारी, दिलीप जैन, जगन प्रसाद तेरिया, पूजा भौमिक, बग्गा एसके, संजय प्रकाश दीक्षित, जुगल श्रोत्रिय, अभिनव श्रोत्रिय, वल्लभ विनोद अग्रवाल, सुशील गोस्वामी, धर्मेंद्र शर्मा, रंजन शर्मा, मुकेश चौधरी, वत्सला प्रभाकर, अभिषेक मेहरोत्रा, सहित अनेक व्यक्ति उपस्थित रहे।  
_________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments