तेज रफ्तार कार ने स्कूल से लौटते बच्चों को चपेट में लिया, दो गंभीर घायल, ग्रामीणों ने कार सवारों को धुना
आगरा, 15 मई। थाना बरहन क्षेत्र के तहत कस्बा बरहन में गुरुवार की सुबह दो मासूम छात्र एक बेकाबू कार की चपेट में आ गए। तेज रफ्तार कार एक बिजली के खंभे से भी जा टकराई। हादसे के बाद मौके से भागने की कोशिश कर रहे कार सवारों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। गुस्साई भीड़ ने न केवल कार सवारों की जमकर धुनाई की, बल्कि उनकी गाड़ी भी पलट दी।
हादसा सुबह करीब 10:30 बजे हुआ। सरस्वती ज्ञान मंदिर से छुट्टी होने के बाद नगला बेल गांव के रहने वाले अर्पित (कक्षा पांच) और दिव्यांशु (कक्षा एक) अपने घर की ओर जा रहे थे। तभी एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने पहले एक विद्युत पोल को टक्कर मारी और फिर इन दोनों मासूम बच्चों को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर लगते ही घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया।
कार की टक्कर से बिजली का खंभा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कार का अगला हिस्सा भी चकनाचूर हो गया था, लेकिन इसके सवार किसी तरह कार से बाहर निकलकर भागने की कोशिश करने लगे। यह देख प्राचीन शिव मंदिर के पास मौजूद ग्रामीणों ने कार सवारों को दबोच लिया। गुस्से से भरी भीड़ ने उनकी जमकर धुनाई की। ग्रामीणों ने कार में तोड़फोड़ की और उसे सड़क किनारे ही पलट दिया।
सूचना मिलने पर बरहन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया। पुलिस ने गुस्साए ग्रामीणों को शांत कराया और कार सवारों को अपनी हिरासत में लिया।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments