अजब दबंगई: किरायेदार की दुकान पर चलवा दिया बुलडोजर, लोग लूट ले गए कॉपी-किताब
आगरा, 13 मई। थाना एत्माद्दौला क्षेत्र ट्रांस यमुना फेस-1 में मंगलवार को अजब दबंगई का मामला सामने आया। यहां कॉपी किताब की दुकान पर दबंग मालिक ने बुलडोजर चला दिया। दुकानदार ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन तब तक दुकान पूरी तरह ध्वस्त कर दी गई। लोग इस दुकान का सामान और कॉपी-किताब लूट ले गए।
थाना ट्रांस यमुना फेस वन में विवेक की दुकान है। लगभग बीस वर्ष पहले यह दुकान एत्माद्दौला क्षेत्र निवासी अनुराग को किराए पर दी थी। अनुराग इस दुकान में कॉपी-किताब का व्यापार करता था। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, दोनों के बीच एक साल से लेन-देन का विवाद चल रहा है। मामला कोर्ट में विचाराधीन है। मंगलवार सुबह को विवेक अपने कुछ साथियों के साथ बुलडोजर लेकर दुकान पर पहुंच गया और उसने अपने सामने ही दुकान पर बुलडोजर चलवा दिया।
इस दौरान अनुराग और उनके भाई अरविंद मिश्र ने विरोध किया, तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट कर दी। अरविंद मिश्र का मोबाइल फोन छीन लिया। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया और थाने ले गई। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी देवेंद्र दुबे ने बताया कि दुकान खाली करने को लेकर आपस में विवाद हुआ है। मामले की जांच की जा रही है।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments