एक और मुठभेड़, जगदीशपुरा में बदमाश को गोली लगी

आगरा, 20 मई। कमिश्नरेट पुलिस की इन दिनों लगभग रोजाना बदमाशों से मुठभेड़ हो रही है। मंगलवार की तड़के भी जगदीशपुरा थाना क्षेत्र में पुलिस और एक शातिर के बीच मुठभेड़ हो गई। जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान मुरसलीन के रूप में हुई।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, इस मुठभेड़ के साथ ही पुलिस ने अवधपुरी में हुई चोरी का माल भी बदमाश के कब्जे से बरामद किया। मौके से एक तमंचा, खोखे और कई कारतूस भी बरामद हुए हैं। पुलिस के अनुसार, बदमाश मुरसलीन एक कुख्यात अपराधी है और उसका लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। उस पर लूट और चोरी के 25 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
जगदीशपुरा पुलिस इलाके में गश्त कर रही थी। इसी दौरान, संदिग्ध परिस्थितियों में घूम रहे मुरसलीन को पुलिस ने रोकने की कोशिश की। इस पर मुरसलीन ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। 
आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें मुरसलीन के पैर में गोली लग गई। घायल मुरसलीन को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। पूछताछ में मुरसलीन ने अवधपुरी में हुई चोरी की वारदात में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। पुलिस उसके आपराधिक नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटा रही है।
________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments