सीबीएसई, आईसीएसई और यूपी बोर्ड में शीर्ष पर रहीं तीन छात्राओं का अभिनंदन
आगरा, 17 मई। सामाजिक संस्था सेवा आगरा और महाकाली धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा इंटरमीडिएट परीक्षा-2025 में शहर में टॉप करने वाली तीनों छात्राओं का अभिनंदन शनिवार को कमला नगर स्थित एक रेस्टोरेंट में किया गया।
सीबीएसई बोर्ड से दिल्ली पब्लिक स्कूल की छात्रा सृष्टि गुप्ता (99.4 फीसदी अंक), यूपी बोर्ड से बीआरआई इंटर कॉलेज की छात्रा दिव्या परिहार (89.2 फीसदी अंक) और आईसीएसई बोर्ड से सेंट कॉनरैड इंटर कॉलेज की छात्रा संगिनी मेहरोत्रा (99 फीसदी अंक) को यह सम्मान दिया गया।
इस अवसर पर पार्षद मुरारी लाल गोयल, सुमन गोयल, मनमोहन चावला, रविकांत चावला, मोहिनी तिवारी, हरिओम गोयल, मनीष बंसल, मयंक खंडेलवाल, प्रिया कपूर, अनु चावला और विश्वनाथ भारद्वाज मौजूद रहे। उन्होंने संयुक्त रूप से बताया कि सेवा आगरा और महाकाली धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा इंटरमीडिएट परीक्षा-2025 में किसी भी बोर्ड से 65 फीसदी या इससे अधिक अंक अर्जित करने वाली 700 बेटियों को महामेधा सम्मान प्रदान किया जाएगा। यह समारोह 29 मई को बल्केश्वर स्थित संतराम कृष्णा कन्या महाविद्यालय में होगा।
_________________________________________
Post a Comment
0 Comments