पूरन डावर फुटवियर एवं चमड़ा उद्योग विकास परिषद के चेयरमैन बनाए गए, गोपाल गुप्ता सदस्य बने
आगरा, 26 मई। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने शहर के प्रमुख फुटवियर निर्यातक और एफमेक के अध्यक्ष पूरन डावर को फुटवियर एवं चमड़ा उद्योग विकास परिषद का चेयरमैन नियुक्त किया है। मंत्रालय द्वारा जारी आदेश में 24 अन्य को इस परिषद का सदस्य बनाया गया है। सदस्यों में एफमेक के उपाध्यक्ष गोपाल गुप्ता भी शामिल हैं।
पूरन डावर वर्तमान में काउंसिल फॉर लेदर एक्सपोर्ट्स (CLE) के उत्तरी क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं आगरा फुटवियर मैन्युफैक्चरर्स एंड एक्सपोर्टर्स चैम्बर (AFMEC) के अध्यक्ष भी हैं।
परिषद के कुल 25 सदस्य हैं, जिनमें में 11 विभागीय सदस्य हैं और 14 इंडस्ट्री से जुड़े उद्यमी हैं।
डावर को नई जिम्मेदारी के लिए उद्यमियों द्वारा बधाई दी जा रही है। उनका मानना है कि पूरन डावर के नेतृत्व में विकास परिषद चमड़ा एवं फुटवियर उद्योग की चुनौतियों को सुलझाने में सहायक होगी।
__________________________________________

Post a Comment
0 Comments