“एक देश, एक चुनाव” समय की माँग-अरुण सिंह
आगरा, 03 मई। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री एवं सांसद अरुण सिंह ने शनिवार को यहां कहा कि "एक देश, एक चुनाव" की अवधारणा देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को अधिक सशक्त, पारदर्शी और व्यावहारिक बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। उन्होंने कहा कि बार-बार चुनावों के कारण प्रशासनिक मशीनरी प्रभावित होती है, विकास कार्यों में रुकावट आती है और देश पर भारी आर्थिक बोझ पड़ता है। समन्वित चुनावों से नीति निर्माण में निरंतरता बनी रहेगी, संसाधनों की बचत होगी और लोकतांत्रिक प्रक्रिया और अधिक मजबूत होगी।
अरुण सिंह सिकंदरा सब्जी मंडी के निकट स्थित डॉ. एमपीएस स्कूल में “एक देश, एक चुनाव” विषय पर संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उद्यमी पूरन डावर ने कहा कि एक साथ चुनाव भारत को स्थायित्व और पारदर्शिता की दिशा में ले जाएगा। विशिष्ट अतिथि सांसद राजकुमार चाहर ने इस व्यवस्था को विकास कार्यों में निरंतरता लाने वाला बताया। डॉ. एमपीएस ग्रुप के ए.के. सिंह ने कहा कि यह कदम प्रशासनिक बाधाओं को कम करेगा और शासन व्यवस्था को अधिक प्रभावशाली बनाएगा। बिल्डर जे एस फौजदार ने इस विचार को लोकतंत्र की आर्थिक मजबूती के लिए आवश्यक बताया।
कार्यक्रम को भाजपा के प्रदेश महामंत्री राम प्रताप सिंह चौहान, जिलाध्यक्ष प्रशांत पौनिया, जिला संयोजक श्याम भदौरिया, विधायक पक्षालिका सिंह, विधायक छोटेलाल वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. मंजू भदौरिया, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रदीप भाटी ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में अनेक जनप्रतिनिधि, भारतीय जनता पार्टी के अधिकारी, शिक्षाविद, जनप्रतिनिधि और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments