चालान होने पर ऑटो चालक ने मार दी ट्रैफिक सिपाही के सिर में ईंट, अब पुलिस ने मारी पैर में गोली

आगरा, 15 मई। यातायात पुलिसकर्मी के सिर में ईंट मारकर भागना एक ऑटो रिक्शा चालक को महंगा पड़ गया। पुलिस से हुई मुठभेड़ में उसके पैर में गोली लगी। अब उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। उस पर पूर्व में भी दो लूट और दो चोरी के मुकदमे दर्ज हैं। 
लोहामंडी-जगदीशपुरा मार्ग पर वाहन चेकिंग में ऑटो रिक्शा का चालान कटने पर चालक साहिल भड़क गया और उसने यातायात पुलिस के सिपाही योगेश चाैधरी के सिर में ईंट मार दी और भाग गया। ईंट लगने से सिपाही योगेश गंभीर घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। 
इस मामले में केस दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई। विगत रात करीब सवा बजे आरोपी को जीआईसी मैदान के पास मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। 
एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी ने मीडिया को बताया कि आरोपी साहिल जगदीशपुरा का रहने वाला है। पुलिस के घेरने पर उसने फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में वह पैर में गोली लगने से घायल हो गया।
______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments