एमजी रोड पर निकली तिरंगा यात्रा में दिखा देश के प्रति जोश और प्रेम
आगरा, 15 मई। एमजी रोड पर गुरुवार को निकाली गई ‘तिरंगा यात्रा’ में समाज के हर वर्ग के लोगों ने उत्साह के साथ भाग लिया और भारत माता को नमन किया। तिरंगा यात्रा सूरसदन चौराहे से प्रारंभ होकर दीवानी चौराहे होते हुए शहीद स्मारक तक पहुंची। रास्ते भर पुष्प वर्षा कर लोगों ने यात्रा में भाग लेने वालों का स्वागत किया। केंद्रीय मंत्री प्रो. एस.पी. सिंह बघेल, विभिन्न विधायकगण और सामाजिक संगठनों ने भी उपस्थिति दर्ज कराई।
बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, युवा शक्ति से लेकर महिलाओं तक सभी हाथों में तिरंगा लिए हुए थे और भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारे लगा रहे थे।
शहर के विभिन्न विद्यालयों, सामाजिक संस्थाओं और राजनीतिक प्रतिनिधियों सहित हज़ारों की संख्या में नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
दिन की चिलचिलाती दोपहर और गर्मी की परवाह न करते हुए, डॉक्टरों ने भी बड़ी संख्या में सड़कों पर उतरकर उपस्थिति दर्ज कराई।
इस यात्रा में डॉ. एमपीएस स्कूल ने भी भागीदारी निभाई। स्क्वाड्रन लीडर (से.नि.) ए.के. सिंह, डॉ. विक्रांत शास्त्री, डॉ. ए.के. गुप्ता, प्राचार्या राखी जैन, शिक्षिकाएं, शिक्षणेतर कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं ने भी भाग लिया। _______________________________________
Post a Comment
0 Comments