कारीगर ने हड़प ली व्यापारी की चांदी!
आगरा, 05 मई। कोतवाली क्षेत्र के चांदी व्यापारी की लाखों रुपये की चांदी उसके अपने कारीगर ने हड़प ली। आरोपी फरार है। व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले में जांच कर दी है।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक पीड़ित कृष्ण गोपाल ने पुलिस को बताया कि वह आवास विकास निवासी चांदी कारीगर रवि कुमार से चांदी की पायल एवं पुरानी पायलों की मरम्मत कराता है। कारीगर को अलग-अलग तिथियों में करीब 16 किलोग्राम चांदी दी गई थी।
शिकायत के अनुसार, कारीगर रवि कुमार ने तय समय पर चांदी व उससे बने आभूषण नहीं लौटाए। इसके अलावा भी 50 हजार रुपये भी उस पर बकाया हैं। आरोपी कारीगर घर से गायब और उसने कॉल उठाना भी बंद कर दिया है। पुलिस कारीगर की तलाश कर रही है।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments