तनाव: आगरा में भी आठ-दस स्थानों पर होगी मॉकड्रिल, बुधवार रात आठ बजे से पांच मिनट तक होगा ब्लैक आउट
आगरा, 06 मई। केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर देश के कई राज्यों में सात मई को प्रस्तावित ब्लैक आउट की मॉकड्रिल जिले में भी दिखाई देगी। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पिछले दिनों आतंकी हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की हत्या के बाद भारत, पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए यह मॉकड्रिल की जा रही है।
जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने मंगलवार को मीडिया को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में आठ से दस पॉइंट चिन्हित किए गए हैं, जहां मॉक ड्रिल कराई जाएगी। इस दौरान रात आठ बजे पांच मिनट के लिए ब्लैकआउट किया जाएगा। सायरन बजाया जाएगा। ग्रीन सिग्नल के बाद ब्लैक आउट खत्म होगा। जिलाधिकारी ने कहा कि लोग घबराएं नहीं, यह सिर्फ मॉक ड्रिल (पूर्वाभ्यास) है।
उन्होंने बताया कि मॉक ड्रिल में आम नागरिकों को ये सिखाया जाएगा कि युद्ध जैसी स्थिति में वे स्वयं को कैसे सुरक्षित रखें। मॉक ड्रिल में सिविल डिफेंस, होम गार्ड, एनसीसी, एनएसएस, एनवाईकेएस, स्कूल व कॉलेज के छात्र हिस्सा लेंगे। लोगों को आपदा की स्थिति में सुरक्षित रहने के तरीकों की ट्रेनिंग दी जाएगी। गृह मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार, मॉक ड्रिल में हवाई हमले के सायरन, ब्लैक आउट की प्रक्रिया, संवेदनशील स्थानों को छिपाने (कैमोफ्लाज) की व्यवस्था और निकासी (एवेक्यूएशन) की योजनाओं का अभ्यास कराया जाएगा।
____________________________________
Post a Comment
0 Comments