केले के पत्तों के नीचे छिपाकर ला रहे थे डेढ़ करोड़ का गांजा!

आगरा, 11 मई। थाना ट्रांसयमुना पुलिस ने केले के पत्तों के नीचे छिपाकर लाई जा रही गांजा की खेप को पकड़ा है। इसकी कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपये बताई जा रही है। 
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, तस्कर गिरोह के तीन सदस्यों को ट्रांस यमुना क्षेत्र में झरना नाले के पास से पकड़ा गया। गिरोह के कब्जे से छह प्लास्टिक के कट्टों में 191 किलो गांजा व इलेक्ट्राॅनिक तराजू बरामद किया। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि ओडिशा से सस्ते रेट में कुंतल के हिसाब से गांजा खरीदकर लाते हैं। पुलिस की नजरों से बचाने के लिए इसे ट्रक में केले के पत्तों के नीचे छिपाकर लाया जाता है। 
वे इसे मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद और अलीगढ़ के इलाकों में दस हजार रुपये किलो के हिसाब से बेचते हैं। 
पकड़े गए अभियुक्तों के नाम मोनू शर्मा निवासी धौलपुर राजस्थान, दीपू गोस्वामी निवासी मुरैना मध्यप्रदेश हैं। दोनों आरोपी जीजा-साले हैं। तीसरा अभियुक्त ट्रांसयमुना के गढ़ी जीवन का निवासी प्रमोद गोस्वामी है, जो वर्ष 2023 में भी गांजा तस्करी में जेल जा चुका है।
____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments