देवीराम फूडकोर्ट के निकट युवक को गोली मारने वाले दो बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, दोनों को पैर में गोली लगी

आगरा, 03 मई। सिकंदरा क्षेत्र में ताबड़तोड़ वारदातों के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है। पुलिस ने सिकंदरा-बोदला रोड स्थित देवीराम फूड कोर्ट के पास पिछले दिनों एक युवक को गोली मारने वाले दो बदमाशों को शुक्रवार की देर रात मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पैर में गोली लगी।
मिलन नामक युवक को देवीराम फूड कोर्ट के पास जूस पीते समय गत 26 अप्रैल को बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मार दी थी। मिलन को घायलावस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 
पुलिस घटना के दिन से फायरिंग करने वाले बदमाशों की तलाश में जुटी थी। विगत रात्रि थाना सिकंदरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मिलन को गोली मारने वाले दोनों बदमाश अमन और अभिषेक उर्फ रौनी सुनारी से मथुरा की ओर जाने वाले हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों की घेराबंदी कर ली।
दोनों बदमाशों ने पुलिस को देखा तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। पुलिस फायरिंग में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी। दोनों मोटरसाइकिल से गिर पड़े। पुलिस ने दोनों को अपनी गिरफ्त में ले लिया। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
___________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments