नया आदेश नहीं मंजूर! महाराजा अग्रसेन भवन समिति के खिलाफ धरने पर बैठ गए अग्रवाल युवा संगठन के सदस्य
आगरा, 04 मई। महाराजा अग्रसेन भवन, लोहामंडी में रविवार को अजीब नज़ारा था। इस परिसर में अक्सर बैठकें, सम्मेलन व अन्य आयोजन करते रहने वाले अग्रवाल युवा संगठन के सदस्य यहां धरने पर बैठे थे। ये लोग भवन का संचालन करने वाली समिति द्वारा लगाए गए अंकुश से नाराज थे।
अग्रवाल युवा संगठन के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने एक बयान में कहा कि महाराजा अग्रसेन भवन, लोहमंडी के निर्माण में अग्रवाल युवा संगठन का बड़ा योगदान है। जब यहां पर सिर्फ मैदान था तब से अग्रवाल युवा संगठन को भवन समिति के तरफ से भवन व अन्य सुविधाएं निःशुल्क दी जाती रही हैं। शनिवार को अचानक से भवन समिति ने एक तुगलकी आदेश जारी कर दिया कि अब अग्रवाल युवा संगठन को भवन निःशुल्क नहीं मिलेगा। संगठन के युवा साथियों के संज्ञान ये बात आई तो उनमें रोष उत्पन्न हो गया।
उन्होंने बताया कि रविवार को बड़ी संख्या में युवा साथी भवन पर इकट्ठा हुए। सभी ने निश्चय किया कि जब तक भवन समिति के पदाधिकारी आकर हमसे बात नहीं करते है हम यह धरने पर बैठे रहेंगे।
अध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने कहा कि अपना हक पाने के लिए अगर सड़कों पर भी उतरना पड़ा तो हम किसी से नहीं डरेंगे इस भवन की जमीन से लेकर भवन बनाने में हमारे सैकड़ो युवा साथियों ने दिन रात एक कर सहयोग किया है, भवन समिति हमारी परीक्षा न ले।
पांच घंटे लगातार धरना चलता रहा, इसके बाद महाराजा अग्रसेन सेवा समिति का प्रतिनिधिमंडल मिलने आया। उन्होंने कहा कि जल्दी इस समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।
धरना दे रहे युवाओं ने उनको एक सप्ताह का समय इस शर्त पर दिया कि यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो बड़ा आंदोलन होगा जिसकी जिम्मेदारी भवन समिति की होगी।
धरना-प्रदर्शन में अंकित अग्रवाल, अखिल बंसल, कुलमंत मित्तल, अनूप अग्रवाल, जितेंद्र अग्रवाल, कपिल अग्रवाल, शैलू अग्रवाल, मनीष गोयल, दीपक अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, प्रियंकात बंसल, अंशुल अग्रवाल, गणेश बंसल, अंबुज अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, अनन्य अग्रवाल, शिवम गर्ग, गौरव अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, परमीत अग्रवाल, गौरव मंगल, अंकित अग्रवाल, पारस अग्रवाल, राज अग्रवाल, निकेत जिंदल, अंशुल बंसल, मयंक अग्रवाल, प्रवीन अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, प्रतीक गोयल आदि उपस्थित रहे।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments