चौबीस घंटे में एक और पर्यटक की मौत, कर्नाटक से ताजमहल देखने आए थे
आगरा, 15 मई। ताजमहल देखने आने वाले एक और पर्यटक की मौत होने की दुःखद खबर है। चौबीस घंटे के अंदर यह दूसरी मौत है। इससे पहले बुधवार को भी ताजमहल देखने आए एक पर्यटक की मौत हो गई थी। गुरुवार को मृत पर्यटक कर्नाटक राज्य का निवासी बताया गया है।
पर्यटन थाना प्रभारी रूबी सिंह ने "न्यूज नजरिया" को बताया कि कर्नाटक से नब्बे सदस्यीय पर्यटकों का दल यहां ताजमहल देखने आया था। इस दल में शामिल 63 वर्षीय एक पर्यटक अप्पासी दोपहर करीब तीन बजे शिल्पग्राम में बेहोश होकर गिर पड़े। पुलिस उन्हें तुरंत एसएन मेडिकल कॉलेज लेकर गई, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
रूबी सिंह ने बताया कि यह दल चार धाम की यात्रा करता हुआ मथुरा पहुंचा था और वहां से गुरुवार को आगरा पहुंचा। मृतक अप्पासी के साथ उनकी बहन भी थीं। दोपहर में उन्होंने शिल्पग्राम के निकट ही खाना खाया और उसके बाद बेचैनी होने पर दवाई लेने की तैयारी कर रहे थे। तभी उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की और बेहोश हो गए। मौत का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है। समझा जाता है कि हृदयाघात से उनकी जान गई। उनकी बहन और दल में शामिल अन्य लोगों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव उन्हें सौंप दिया।

बता दें कि बुधवार को महाराष्ट्र के लातूर निवासी पर्यटक की मौत हुई थी। वह अपने साथियों के साथ ताजमहल का दीदार करने के लिए आए थे। दोपहर करीब डेढ़ बजे ताजमहल के रॉयल गेट पर पहुंचे, तभी अचानक वह बेहोश होकर गिर पड़े। उन्हें तुंरत ही पश्चिमी गेट स्थित डिस्पेंसरी में ले जाया गया, हालत गंभीर होने पर अस्पताल रेफर कर दिया गया. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने पर्यटक को मृत घोषित कर दिया था।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments