बालिका से दरिंदगी का आरोपी दस घंटे के भीतर मुठभेड़ में गिरफ्तार, आरोपी और दरोगा को गोली लगी

आगरा, 14 मई। एत्माद्दौला थाना क्षेत्र में मंगलवार को सात साल की मासूम बच्ची के साथ हुई दरिंदगी के मामले में पुलिस ने दस घंटे के भीतर आरोपी शरीफ को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। इस मुठभेड़ में पुलिस उप निरीक्षक हिमांशु तोमर भी गोली लगने से घायल हो गए, जवाबी फायरिंग में आरोपी शरीफ के पैर में गोली लगी है। 
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, मंगलवार को सात वर्षीय बच्ची अपने घर के बाहर खड़ी थी, तभी शरीफ नामक युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर वहां पहुंचा। उसने बच्ची से रास्ता पूछने के बहाने उसे बहला-फुसलाकर अपनी बाइक पर बैठा लिया और सुनसान इलाके में एक बंद मकान के पास ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। बच्ची की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी वहां से फरार हो चुका था। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत हरकत में आई और बच्ची के परिजनों से जानकारी जुटाकर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले और बाइक नंबर के आधार पर आरोपी की पहचान सुनिश्चित की। आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस टीमों ने देर रात फिरोजाबाद रोड पर चेकिंग अभियान चलाया। 
इसी दौरान, पुलिस को संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार दिखाई दिया, जिसकी पहचान शरीफ के रूप में हुई। पुलिस को देखकर शरीफ ने भागने की कोशिश की और जंगल की ओर दौड़ पड़ा। पुलिस टीम ने उसका पीछा किया, जिस पर आरोपी ने पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर दी। इस गोलीबारी में एसआई हिमांशु तोमर घायल हो गए।
पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें शरीफ के पैर में गोली लगी और वह वहीं गिर पड़ा। मुठभेड़ में घायल हुए एसआई हिमांशु तोमर और आरोपी शरीफ दोनों को इलाज के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है।
एसीपी छत्ता हेमंत कुमार ने बताया कि आरोपी शरीफ का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है। उस पर पहले भी कई गंभीर धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं। 
_________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments