आगरा की केनरा बैंक शाखा से आरबीआई कानपुर में पहुंचे नकली नोट
आगरा, 25 मई। केनरा बैंक शाखा से भारतीय रिजर्व बैंक की शाखा कानपुर में नकली नोट पहुंचे। आरबीआई के प्रबंधक दावा अनुभाग निर्गम विभाग के आईपीएस गहलौत की ओर से थाना हरीपर्वत में इस आशय का मुकदमा दर्ज कराया गया है।
भारतीय रिजर्व बैंक में अन्य बैंकों की करेन्सी चेस्ट शाखाओं से प्राप्त प्रेषण नकली नोट अधिक संख्या में पाये जा रहे हैं। नकली नोट का मुद्रण एवं परिचालन भारतीय दण्ड संहिता की धारा 489ए से 489 ई के अन्तर्गत अपराध है। इसके तहत जिन बैंकों की शाखाओं/चेस्ट के प्रेषण में नकली नोट पाये जाते हैं, उनके विरुद्ध प्राथमिकी सूचना दर्ज कराना भारतीय रिजर्व बैंक की जिम्मेदारी बनती है।
रिपोर्ट के अनुसार केनरा बैंक आगरा के मुद्रा तिजोरी से माह जनवरी 2024 में नकली नोट प्रेषण किए गए। इनका डाटा एनसीआरबी की साइट पर अपलोड कर दिया गया है जिसका यूनिक रेफरेंस नम्बर RBI 3165320115272024 है।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments