शाहगंज बाजार के साड़ी शोरूम में आग
आगरा, 01मई। शाहगंज के बाजार में स्थित एक साड़ी शोरूम में गुरुवार की दोपहर आग लग जाने से अफरा तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने करीब एक घंटे की मशक्कत में आग पर काबू पाया।
शाहगंज बाजार में दो मंजिला बिंदिया साड़ी शोरूम है। इस शोरूम की दूसरी मंजिल पर साड़ियों का स्टॉक रखा था। दोपहर को किसी कारणवश इसमें आग लग गई और देखते ही देखते ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगी। आग को देख पूरे बाजार में हड़कम्प मच गया। लोग शोरूम से बाहर निकल आए। सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गई।
दमकल कर्मियों को आग बुझाने के लिए पड़ोस की बिल्डिंग पर जाना पड़ा। उन्होंने दीवार तोड़ी। इसके बाद आग पर काबू पाने का प्रयास किया। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने कारणों की जांच की जा रही है, फिलहाल माना जा रहा है कि यह आग बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट से लगी।
_________________________________
Post a Comment
0 Comments