Agra News: खबरें आगरा की.....

ताजनगरी में भी अलर्ट, अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील 
आगरा, 08 मई। ऑपरेशन सिंदूर के बाद बौखलाए पाकिस्तान द्वारा किए जा रहे हमलों के मद्देनजर ताजनगरी में भी अलर्ट घोषित कर दिया गया है। ताजमहल परिसर और बाहरी सीमाओं पर पुलिस बल तैनात है। ताज सुरक्षा, थाना और पर्यटन पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। विदेशी पर्यटकों की चेकिंग भी चल रही है। एयर फोर्स गेट के आसपास के इलाकों में भी पुलिस ने मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था को परखा।
जिला प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की है। पुलिस ने गुरुवार को एयरफोर्स स्टेशन के आसपास के इलाकों में  मार्च किया और स्टेशन के आसपास के होटलों में गहन चेकिंग की। पर्यटकों का सत्यापन किया गया। 
________________________________________
नवागत प्रधान आयकर आयुक्त-1 का स्वागत 
आगरा, 08 अप्रैल। नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स का प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को प्रधान आयकर आयुक्त-1 अनुपम कांत गर्ग के पदभार ग्रहण करने पर उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्हें उद्योगों एवं व्यापार की वर्तमान स्थिति से भी अवगत कराया गया।
प्रतिनिधिमंडल में चैम्बर अध्यक्ष संजय गोयल, उपाध्यक्ष संजय कुमार गोयल, उपाध्यक्ष विवेक जैन, कोषाध्यक्ष संजय अग्रवाल, अनिल वर्मा, अतुल गुप्ता, दीपेन्द्र मोहन, प्रार्थना जलान, राजकिशोर खंडेलवाल, सुनील गर्ग, दीपक महेश्वरी शामिल थे।
________________________________________
फतेहपुर सीकरी में छज्जा गिरा
आगरा, 08 मई। फतेहपुर सीकरी में गुरुवार शाम बुलंद दरवाजा परिसर के जनाना रोजा (महिलाओं के लिए बनी आरामगाह) के अंदर तेज बारिश के कारण अचानक एक छज्जा भरभराकर गिर गया। छज्जे के गिरने की तेज आवाज सुनकर परिसर में मौजूद पर्यटकों में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत यह रही कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में किसी भी पर्यटक को चोट नहीं आई।
सुरक्षा गार्ड और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के कर्मचारी व अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने स्थिति का जायजा लिया और छज्जे के मलबे को हटाने का कार्य शुरू किया। संरक्षण सहायक दिलीप सिंह ने बताया कि क्षतिग्रस्त हिस्से को बदलवाने के लिए विभाग के उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जाएगी।
________________________________________
प्रिया कपूर बनी अध्यक्ष 
आगरा, 08 मई। सप्तऋषि आर डब्लू ए चुनाव में प्रेसीडेंट की पोस्ट पर प्रिया कपूर विजेता घोषित हुई। उनकी जीत में रचित कपूर, इ. आदित्येन्द्र शर्मा, डॉ राहुल राज, डॉ पूनम शर्मा का योगदान रहा। प्रिया कपूर तीन साल सचिव के पद पर कार्य कर चुकी हैं।
________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments