Agra News: खबरें आगरा की....

मां पीताम्बरा प्राकट्य उत्सव एवं वार्षिकोत्सव शुरू
आगरा, 04 मई। वजीरपुरा स्थित सीताराम मंदिर में मां पीताम्बरा सेवा समिति द्वारा आयोजित मां पीताम्बरा प्राकट्य उत्सव एवं वार्षिकोत्सव शनिवार की सायं माता की चौकी से शुरू हुआ।
मंदिर के महंत अनंत उपाध्याय ने बताया कि उत्सव का मुख्य आयोजन सोमवार को सम्पन्न होगा, जिसमें दतिया पीठ के महंत याज्ञवल्क्य शास्त्री पांच कुंडीय यज्ञ का नेतृत्व करेंगे। सोमवार को पंचद्रव्य और औषधियों से मां का अभिषेक, भव्य श्रृंगार, पोशाक दर्शन और फूल बंगला सजाया जाएगा। यज्ञ में 1100 मालाओं के मंत्र जाप के साथ सैकड़ों श्रद्धालु आहुतियां देंगे।
________________________________________
शरीना मूलचंदानी बनीं मिस आगरा, राज दीपक तिवारी बने मिस्टर आगरा
आगरा, 04 मई। फतेहाबाद रोड स्थित एक मैरिज होम में शनिवार को हुए मिस एंड मिस्टर आगरा ब्यूटी कॉन्टेस्ट में मिस आगरा-2025 शरीना मूलचंदानी रहीं। फर्स्ट रनर अप माधवी सारस्वत, सेकेंड रनर अप ग्रेनम गौतम रहीं। मिस्टर आगरा-2025 राजदीपक तिवारी रहे। फर्स्ट रनर अप राम उपाध्याय, सेकेंड रनर अप राज खेमनानी रहे। बॉलीवुड अभिनेत्री महक चहल ने विजेताओं को सम्मानित किया। 
इंट्रोडक्शन राउंड में प्रतिभागी रैंप पर मस्त कैटवॉक करते हुए आईं। फैशन एंड ब्यूटी का सिलसिला मध्यरात्रि तक चला। फैशन शो की स्टॉपर मॉडल मनस्वी रघुवंशी थीं। इसके अलावा किड्स फैशन शो भी दर्शकों के आकर्षण का केंद्र रहा। आरोही इवेंट्स, यति एक्सपोजर और एएक्स इवेंट्स द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उद्यमी अजय अग्रवाल और डॉ. रंजना बंसल थीं। मिस इंडिया वेस्ट बंगाल शिवांकिता दीक्षित भी बतौर अतिथि मौजूद थीं।
________________________________________
सुरों का महासंग्राम में सूरत, अंजनी, अनुष्का और शिखा बने विजेता
आगरा, 04 मई। रॉक शटर संगीत एवं नृत्य अकादमी की ओर से आयोजित सुरों का महासंग्राम गायन प्रतियोगिता सिकंदरा स्थित डॉ. एमपीएस स्कूल में हुई।सब जूनियर वर्ग में सूरत शब्दा ने प्रथम, अव्या बघेल ने द्वितीय, दिव्यांका बागरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में अंजनी सोलंकी ने प्रथम, दर्शित राज सोनी ने द्वितीय, युवराज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में अनुष्का ने प्रथम, आदर्श ने द्वितीय, रोनित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सुपर सीनियर वर्ग में शिखा तिवारी ने प्रथम, राजेश मित्तल ने द्वितीय, योगेश दीक्षित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में आगरा सहित इटावा, कासगंज, मैनपुरी, मथुरा, भरतपुर, धौलपुर, ग्वालियर के करीब सौ प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। 
________________________________________
शिवानन्द योगाचार्य को दी श्रद्धांजलि 
आगरा, 04 मई। पद्मश्री शिवानन्द योगाचार्य के निधन पर अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन सम्मान समिति द्वारा पश्चिमपुरी स्थित संस्था के श्री हरिकृष्ण वरिष्ठ जन सम्मान भवन पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई । 
गिरीश चंद्र गुप्ता ने बताया कि 30 नवंबर, 2019 को इंडिया इंटरनेशनल सेंटर दिल्ली में शिवानन्द को उनकी संस्था द्वारा अंतर्राष्ट्रीय वसुंधरा रत्न पुरस्कार से अलंकृत किया गया था। उस समय उनकी उम्र 122 वर्ष थी, तब योगाचार्य ने अपने योग का भी प्रदर्शन करके सभी को अचंभित कर दिया था।
________________________________________
हिंदुस्तानी बिरादरी ने की शोकसभा
आगरा, 04 मई। राष्ट्रीय सहारा के वरिष्ठ पत्रकार विजय राय के आकस्मिक निधन पर हिंदुस्तानी बिरादरी संस्था द्वारा आयोजित शोकसभा में शोक व्यक्त किया गया। सदर भट्टी स्थित कार्यालय पर संपन्न हुई शोकसभा में संस्था के अध्यक्ष डॉ सिराज कुरैशी, विशाल शर्मा, ज़ियाउद्दीन, विजय उपाध्याय, राजकुमार नागरथ और समीर कुरैशी ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
________________________________________
काव्य संध्या में कवियों ने बांधा समां 
आगरा, 04 मई। ताज लिटरेचर क्लब के तत्वावधान में रविवार को पथवारी पर काव्य संध्या का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि अशोक अश्रु विद्यासागर ने कहा 
भारत का नव निर्माण होना चाहिए वंदेमातरम् का गुणगान होना चाहिए। अध्यक्षता करते हुए वेद प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि भारतीय परिवेश में साहित्यिक गतिविधियां आगरा का एक हुनर भी रहा है। इस अवसर पर ब्रज लाल बिहारी बिरजू, डॉ.यशोयश,आदर्श नंदन गुप्त, गया प्रसाद मौर्य, संगीता शर्मा सरगम, प्रभु दत्त उपाध्याय, रामेन्द्र शर्मा, उमाशंकर शर्मा, उषा गिल प्रकाश बेबाक, कामेश मिश्र सनसनी, नीरू शर्मा ,आनंद राय ने रचनाएं प्रस्तुत की। भावना वरदान शर्मा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।
________________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments