Agra News: खबरें आगरा की.....
आगरा, 13 मई। अण्डर 19 बालिका जिला क्रिकेट चैंपियनशिप के दूसरे दिन मंगलवार को टीम सी ने टीम बी को हराकर विजय अभियान शुरू किया।
टीम बी ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 30.1 ओवर्स में सभी विकेट खोकर 81 रन बनाये, जिसमें सर्वाधिक आंशिका चौधरी ने 34 रन बनाये। टीम सी की तरफ़ से गेंदबाज़ी करते हुए माधवी सोलंकी एवं सोनाली तोमर ने 3, 3 विकेट प्राप्त किये।
लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम सी ने 18.2 ओवर्स में दो विकेट के नुक़सान पर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। श्वेता एवं डॉली तिवारी ने क्रमश 37, 24 रन का योगदान दिया। प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड माधवी सोलंकी को उसकी शानदार गेंदबाज़ी के लिये दिया गया। मैच के दौरान हेमलता काला, सुमित बाला, गायत्री यादव आदि उपस्थित रहे।
_________________________________________
आगरा, 13 मई। वार्ड 83 राजामंडी के गोकुलपुरा स्थित बिहारी जी मंदिर के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण का शुभारंभ मंगलवार को क्षेत्रीय पार्षद मंजू प्रजापति और निवर्तमान पार्षद व भाजपा केशव मण्डल अध्यक्ष राजेश प्रजापति ने किया। पं. दिनेश शर्मा ने नारियल फोड़ कर पूजा की शुरुआत की। इस अवसर पर वर्मा, मौनू वर्मा, भरत वर्मा, सुनील वर्मा, गुंजन शर्मा, उषा वर्मा, अंजना वर्मा, सावित्री वर्मा आदिमौजूद रहीं।
_________________________________________
आगरा, 13 मई। अखिल भारतीय महिला परिषद, नगर शाखा की सदस्याओं ने अपने कार्यालय में पहलगांव के आतंकवादी हमले में हताहत हुए लोगों और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान शहीद हुए सैनिकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की। अध्यक्ष उमा सिंह, सचिव डॉ. पूनम तिवारी, स्टैंडिंग कमैटी मेंबर डॉ.सुषमा सिंह, काउंसलर प्रमिला मिश्रा, सदस्य रुपा शर्मा उपस्थित थीं।
_________________________________________
आगरा,13 मई। शिक्षा व्यवस्था में पारदर्शिता और अभिभावकों की समस्याओं को लेकर अभिभावक संघ के नेतृत्व में अभिभावकों ने बीएसए कार्यालय पर प्रदर्शन किया और प्रशासनिक अधिकारी (बेसिक शिक्षा) आनंद मोहन श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा।
अभिभावकों ने शिक्षा के बाज़ारीकरण,निजी स्कूलों द्वारा मनमानी फीस वृद्धि, महंगी किताबों की अनिवार्यता, कक्षाओं में भीड़ और घटती गुणवत्ता पर कड़ी नाराजगी जताई। ज्ञापन देने वालों में डॉ. मदन मोहन शर्मा, नकुल सारस्वत, मोनिका नाज खान, अरुण श्रीवास्तव, विधायक शर्मा, मोहम्मद हाशिम, हृतिक सैनी, दीपक, शिवराज सिंह, सचिन शामिल थे।
_________________________________________
आगरा, 13 मई। पुलिस का अपराधियों पर शिकंजा कसना जारी है। हत्याकांड में वांछित एक अपराधी खंदौली क्षेत्र में विगत देर रात्रि पुलिस मुठभेड़ में घायल होकर पकड़ा गया।
एत्मादपुर के एसीपी आनंद कुमार पांडे ने मीडिया को बताया कि खंदौली क्षेत्र में एक्सप्रेस वे के किनारे नादऊ रोड पर पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर सवार गौरव सिंह को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया। खुद को घिरता हुआ पाकर आरोपी गौरव सिंह ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।
पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई, जो गौरव सिंह के पैर में लगी। गोली लगने से वह घायल हो गया और मौके पर ही गिर पड़ा। इसके बाद पुलिस ने उसे तुरंत हिरासत में ले लिया और प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल पहुंचाया।
आरोपी गौरव सिंह गोवर्धन गढ़ी का निवासी है। वह दो दिन पहले खंदौली क्षेत्र में हुए राजेश गोस्वामी हत्याकांड में वांछित था और पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी।
_________________________________________
आगरा , 13 मई। नेशनल चैम्बर भवन में मंगलवार को चैम्बर अध्यक्ष संजय गोयल की अध्यक्षता में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक संजय वर्मा के साथ बैठक आयोजित की गयी, जिसमें चैम्बर द्वारा उत्तरी बाईपास के शीघ्र प्रारम्भ होने पर हर्ष जताया गया।
संजय वर्मा ने बताया कि हाईवे पर समुचित सुरक्षा व्यवस्था करना सदैव भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की प्राथमिकता में है तथा उत्तरी बाईपास के लिये सुरक्षा व्यवस्था प्रशासन द्वारा देखी जायेगी। राजमार्गों पर ठंड में फोगलाईट, वाहन की गति सुरक्षा नियम, राजमार्गों पर कैमरे की व्यवस्था व मूलभूत सुविधाओं का विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
बैठक में उपाध्यक्ष विवेक जैन, कोषाध्यक्ष संजय अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, शलभ शर्मा, सदस्य दिनेश जैन उपस्थित थे।
_________________________________________
Post a Comment
0 Comments